Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे हैं जीत की प्रबल दावेदार क्या आप जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े ये अहम राज

बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे हैं जीत की प्रबल दावेदार क्या आप जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े ये अहम राज

बिग बॉस सीजन 11: 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे. शिल्पा शिंदे ने अपनी क्यूटनेस, ईमानदारी और एंटरटेनमेंट से शो के फिनाले तक पहुंची हैं. शिल्पा का बिग बॉस सीजन 11 का सफर काफी दिलचस्प रहा हैं. बिग बॉस सीजन 11 की सबसे पॉपुलर सदस्य भी शिल्पा ही रही हैं. चलिए जानते है शिल्पा से जुड़े ये अहम राज.

Bigg Boss 11 Finale: let know about tv actress shilpa shinde secret life
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2018 15:06:21 IST

मुंबई. बिग बॉस सीजन 11 काफी हंगामेदार रहा हैं. 14 जनवरी को फिनाले होना है. फिनाले में सलमान खान बिग बॉस सीजन 11 विनर का नाम बताएंगे. बिग बॉस का यह सीजन अब तक के सभी सीजन में से सबसे बेस्ट सीजन रहा है. बिग बॉस सीजन 11 ने खूब धमाल किया है. बिग बॉस हाउस में काफी चर्चा में रहे हैं भाभी जी घर पर हैं सीरियल की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे. शिल्पा शिंदे ने अपनी क्यूटनेस, ईमानदारी और एंटरटेनमेंट से शो के फिनाले तक पहुंची हैं. बिग बॉस हाऊस में शुरुआत में शिल्पा की विकास से बहुत लड़ाई झगड़ा हुआ विकास को उसकी गलती का एहसास करा के दोनो के रिश्तों में बहुत ही बदलाव आया है. अब दोनों एक दूसरे से प्यार से बात करते है. घर में दोनों एंट्री दुश्मनों की तरह हुईं थी. लेकिन अब दोनों की एक्जिट दोस्ती के साथ होगी. वहीं घर से बाहर निकलने के बाद शिल्पा और विकास एक साथ किसी शो में काम कर सकते है. ऐसा हम नही कह रहे है बल्कि विकास गुप्ता ने खुद बिग बॉस के शो में कहा था. शिल्पा का बिग बॉस के घर में काफी रोचक सफर रहा है. लेकिन शिल्पा कई विवादों में भी घिरे. कहा तो ये भी जाता है कि शिल्पा शिंदे फिल्प हैं जो की उनकी रियल लाइफ में भी झलकता है अपने फिल्प होने के कारण शिल्पा कई विवादों में घिर चुकी है.

लाइफ ओके सीरियल दो जिस्म एक जान को शिल्पा शिंदे ने बीच में ही छोड़ दिया और साथ ही मेकर्स पर आरोप लगया की उनके किरदार पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं. ठीक इसी तरह शिल्पा ने हिट सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ को यह कह कर छोड़ दिया कि प्रोडक्शन हाउस के साथ उनकी कई समस्याएं है जिसके कारण वह शो आगे नहीं कर पाएंगी. शिल्पा का यह विवाद काफी लंबा चला था. यह विवाद काफी समय तक सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ था.शिल्पा शिंदे टीवी एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में थी दोनों की सगाई भी हो चुकी थी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शिंदे का एमएमएस लीक हो गया था जिसके कारण शिल्पा की शादी टूट गई. फिलहाल शिल्पा शिंदे सिंगल है.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता में सीरियल के दौरान अफेयर था.  लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक ठीक नहीं पाया था.

Inkhabar

शिल्पा शिंदे और रोमित राज

Inkhabar

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता, दोनों ने बिग बॉस हाउस में जमकर लड़ाई की है. अफवाहों के अनुसार दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं.

Inkhabar

सेक्सी पोज में शिल्पा शिंदे

Inkhabar

ये भी पढ़े

बिग बॉस 11: पुनीश शर्मा से जुड़ी जानिए दिलचस्प बात, शादी और उम्र को लेकर क्या बोलें हैं झूठ

बिग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले से 3 दिन पहले हिना खान को हुआ अपनी इस गलती का एहसास और कह दी ये बड़ी बात

 

 

Tags