Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 में सलमान खान ने कैटरीना कैफ का किया ‘स्वैग से स्वागत’

बिग बॉस 11 में सलमान खान ने कैटरीना कैफ का किया ‘स्वैग से स्वागत’

शनिवार को 'बिग बॉस' में कैटरीना ने अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने स्वैग से स्वागत पर जमकर ठुमके लगाए, तो वहीं इस गाने पर सलमान ने भी उनका साथ दिया. सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने शो में चार चांद लगा दिया. दर्शक भी कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में हो रही लड़ाई झगड़े से पक चुके थे. 

Bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2017 16:57:58 IST

मुंबई: सलमान खान का शो बिग बॉस इन दिनों लड़ाई झगड़े और तू-तू मैं-मैं के लिए ज्यादा चर्चा में है, लेकिन शनिवार इस मंच पर कैटरीना कैफ ने एंट्री लेकर शो में जान डाल दी. कैटरीना ने यहां अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के गाने स्वैग से स्वागत पर जमकर ठुमके लगाए, तो वहीं इस गाने पर सलमान ने भी उनका साथ दिया. सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने शो में चार चांद लगा दिया. दर्शक भी कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में हो रही लड़ाई झगड़े से पक चुके थे ऐसे में कैटरीना के डांस और सलमान के साथ उनकी मस्ती ने दर्शकों का मूड थोड़ा बदल दिया. 

बिग बॉस के मंच कैटरीना ने सलमान का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी किया. आपको बता दें क्रिसमस के मौके पर सलमान और कैटरीना की खूबसूरत जोड़ी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आएगी. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं पहला गाना स्वैग से स्वागत को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. बिग बॉस के मंच पर सलमान कैटरीना ने इस फिल्म के दूसरे गाने दिल दियां गल्लां भी रिलीज किया. इस गाने को आतिफ असलम ने गाया है और विशाल-शेखर ने इसे म्यूजिक दिया है. इस स्वीट रोमांटिक गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है.

बता दें सलमान और कैटरीना की जोड़ी को फिल्म एक था टाइगर में काफी पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया. अब दर्शकों को बेसब्री ले इंतजार है टाइगर जिंदा है का. अली अब्बास जफर निर्देशित ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

कपिल शर्मा ने आखिरी समय में इवेंट आयोजकों को दिया धोखा, हुआ लाखों का नुकसान

box office collection: फिरंगी में दर्शकों को कपिल शर्मा नहीं आए रास, दूसरे दिन की कमाई ने किया निराश

https://youtu.be/M1tBVtEtYUA

 

Tags