Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस सीजन 11: मास्टर माइंड विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा ने फिल्म पद्मावती पर जताया दुख

बिग बॉस सीजन 11: मास्टर माइंड विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा ने फिल्म पद्मावती पर जताया दुख

बिग बॉस सीजन 11 कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. बिग बॉस के दो सदस्यों विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा आपस में बातचीत करते दिख रहें हैं. कि दोनों को रोहित सेट्टी की 'गोलमाल अगेन' और सजंय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' ना देखने का बहुत ही दुख है. दोनों घर से निकलते ही 'पद्मावती' फिल्म देखेंगे. अब विकास और प्रियांक को कौन बताए की जिस फिल्म के रिलीज हो जाने पर वह दुख जाते रहे हैं. दरअसल वह फिल्म अभी तक रिलीज होने को तरस रही है.

bigg boss 11: mastermind vikas gupta and priyank sharma felt bad for film padmavati
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2017 23:25:25 IST

मुंबई. बिग बॉस सीजन 11 कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. बिग बॉस सीजन 11 शुरू से ही सुर्खियों में बना हुआ है. इस सीजन में सदस्य आए दिन कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते है. लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस में विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा घर के दो ऐसे सदस्य हैं जो आए दिन घर में बखेड़े खड़ा करते हैं. लेकिन इस बार दोनों ने विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती पर कमेंट किया है. जो कि काफी इंट्रस्टिंग है. इस बात का खुलासा वूट पर शेयर किए गए अनसीन वीडियो में हुआ है.

वीडियो में विकास और प्रियांक आपस में बातचीत करते दिख रहें हैं. कि दोनों को रोहित सेट्टी की ‘गोलमाल अगेन’ और सजंय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ ना देखने का बहुत ही दुख है. घर से बाहर जाने पर सबसे पहले वह पद्मावती फिल्म देखेंगे. विकास और प्रियांक को जिस फिल्म को ना देखने का दुख है वह फिल्म अभी तक रिलीज ही नहीं हो पाई है.

बता दें कि फिल्म पद्मावती दिसंबर 2017 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन भारी विवादों के कारण फिल्म को अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है. राजपूत करणी सेना और कई संगठनों ने इस फिल्म का विरोध और प्रर्दशन किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है. यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है. लेकिन बिग बॉस के घर में पिछले कई हफ्तों से रह रहे सदस्य इन सभी बातों से अंजान हैं.

ये भी पढ़े

बिग बॉस 11: मीका सिंह बने सीक्रेट सेंटा, घरवालों को दिए गिफ्ट और टॉस्क, मीका ने भी खेला सलमान खान के साथ इमोजी गेम

बिग बास 11: बिग बास से हुई कमाई को जरुरतमंद बच्चों पर खर्च करेंगी अर्शी खान

https://www.youtube.com/watch?v=OL7pRP979UE

 

Tags