Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, नवंबर 16, फुल एपिसोड: पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा और लव त्यागी बने अलगे कैप्टेंसी के दावेदार

Bigg Boss 11, नवंबर 16, फुल एपिसोड: पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा और लव त्यागी बने अलगे कैप्टेंसी के दावेदार

Bigg Boss 11, November 17 full Episode: सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 11 लगातार सुर्खियों में हैं. बिग बॉस के डे 46 के एपिसोड में पुनीश. बंदगी और लव घर के अगले कैप्टेंसी दावेदार बन गए हैं. वहीं विकास गुप्ता पुनीश को दिए वादे में खुद ही फंस जाते हैं और बाहर आकर उन्हें मजबूरी में हितेन तेजवानी की तस्वीर को तेड़ना पड़ता है. वहीं दूसरी और आकाश ददलानी शिल्पा शिंदे को काफी खरी-खोटी सुनाते हुए भी नजर आए.

Bigg Boss 11, नवंबर 17, फुल एपिसोड (फोटो- बिग बॉस ऑफिशियल ट्विटर पेज)
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2017 12:03:27 IST

मुंबई: बिग बॉस सीजन 11 के एपिसोड 46 में पुनीश शर्मा, लव त्यागा और बंदगी कालरी अगले कैप्टेंसी दावेदार बन गए हैं. बिग बॉस 11 का 16 नवंबर काएपिसोड सभी घऱवालों के लिए बेहद खास रहा है. गुरुवार को दिखाए गए एपिसोड में पुनीश शर्मा सपना चौधरी और बेनाफ्शा का दिल तोड़ते हुए उनकी तस्वीरें तोड़ देते हैं और बंदगी को बचा लेते हैं. पुनीश पिंजड़े से बाहर निकलकर प्रियांक शर्मा की तस्वीर भी तोड़ देते हैं. पुनीश सभी की तस्वीरें तोड़ते हुए बंदगी को कैप्टेंसी की मजबूर दावेदार बना देते हैं.
सुबह जेल का दरवाजा खुलने पर सबसे पहले पुनीश मौके का फायदा उठाकर जेल से बाहर चले जाते हैं और बेनाफ्शा की तस्वीर गिरा देते हैं.

इसके बाद पुनीश फिर से मौके का फायदा उठाकर दो बार और जेल से पहले बाहर आ जाते हैं जिसमें वो सपना चौधरी और प्रियांक शर्मा की तस्वीर को तोड़कर बंदगी को सेफ कर लेते हैं और लव के सभी कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी दावेदार से बाहर कर देते हैं.

इसके बाद जब चौथी बार जेल का दरवाजा खुलने पर विकास गुप्ता और लव त्यागी आपस में भिड़ जाते हैं. लव साउंड आने पर अपने कंटेस्टेंट को बचाने के लिए पहले दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन विकास दरवाजे को खोलने नहीं देते वो कहते हैं कि पहले पुनीश बाहर जाएगा. इस पर दोनों के बीच बाहर जाने के लिए लड़ाई होने लगती है. लव आक्रामक हो जाते हैं और जोर-जोऱ से दरवाजे में टक्कर मारने लगते हैं. इस दौरान विकास चोटिल हो जाते हैं और पुनीश के कहने पर दरवाजे से हट जाते हैं.

इस बीच हितेन तेजवानी जो टास्क संचालक बने हैं वो विकास और लव को कई बार वॉर्निंग भी देते हैं. वहीं विकास गुप्ता के हटने के बाद लव बाहर जाकर आकाश ददलानी की तस्वीर को तोड़ देते हैं और कहते हैं कि मैं आकाश की तस्वीरें इसलिए तोड़ना चाहता हूं कि क्योंकि आकाश को कैप्टन बनने में कोई इंटरेस्ट नहीं है. इस बीच आकाश ददलानी शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को भी उल्टा-सीधा बोलते हुए नजर आए.

बिग बॉस 11, 16 नवंबर एपिसोड: आकाश ददलानी की ‘इस हरकत’ पर शिल्पा शिंदे के छलके आंसू

बिग बॉस 11, 16 नवंबर एपिसोड: लग्जरी टास्क के दौरान विकास गुप्ता और लव के बीच हाथापाई

https://youtu.be/UAtZRYfJd-8

 

Tags