Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 Video: ‘oops moment’ का शिकार होते-होते बचीं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता ने ऐसे बचाई इज्जत

बिग बॉस 11 Video: ‘oops moment’ का शिकार होते-होते बचीं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता ने ऐसे बचाई इज्जत

सलमान खान के होस्ट वाले मशहूर रियलिटी बिग बॉस सीजन 11 में कंटेस्टेंट के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बिग बॉस के घर से शिल्पा शिंदे को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर में 'ऊप्स मूवमेंट' का शिकार होने से बच गई हैं. इतना ही नहीं शिल्पा शिंदे की इज्जत बचाने वाले और कोई नहीं बल्कि विकास गुप्ता औऱ पुनीश शर्मा हैं.

शिल्पा शिंदे
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2017 11:45:18 IST

मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के घर में आएदिन कुछ न कुछ होता रहता है. बिग बॉस सीजन 11 में आएदिन सभी कंटेस्टेंट आपस में लड़ते-झगड़ते और एक-दूसरे के खिलाफ प्लानिंग करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार शिल्पा शिंदे के साथ जो कुछ भी हुआ है वो बहुत ही अजीब मूवमेंट था. दरअसल शिल्पा शिंदे घर में ‘ऊप्स मोमेंट’ का शिकार होते-होते बच गई हैं. जी हां शिल्पा शिंदे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी इज्जत पर बन आई. खास बात यह है कि उस दौरान विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे की इज्जत बचाई, जिसके बाद शिल्पा ने हाथ जोड़कर विकास को शुक्रिया कहा.

दरअसल यह वाकया उस वक्त का है जब शिल्‍पा, पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता टास्क को लेकर बात कर रहे थे. पुनीश कहते हैं कि मैं किसी भी टास्क में हिस्सा लेता हूं तो मुझे जीतना है, वर्ना मैं हिस्सा नहीं लेता हूं. इस दौरान शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता उनकी बाते सुन रहे होते हैं.

इसके बाद शिल्पा कुछ बात कहते-कहते पीछे की तरफ सोफे पर गिरने लग जाती है और उन्हें अहसास होता है कि उनकी ड्रेस ऊपर उठ रही हैं. शिल्पा चिल्लाने लगती हैं कि बचाओ-बचाओ, मेरी स्कर्ट ऊपर जा रही. फिर विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा शिल्पा को पकड़ लेते हैं और शिल्पा ‘oops moment’ होने से बच जाती हैं. इसके बाद शिल्पा शिंदे हंसते हुए हाथ जोड़कर विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को उनकी इज्जत बचाने के लिए शुक्रिया कहती हैं.

बता दें कि बिग बॉस 11 के घर में शुरुआती दिनों में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता काफी लड़ते नजर आए थे. लेकिन अब विकास और शिल्पा काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. वहीं शिल्पा शिंदे की बात करें तो बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट भी मानी जा रही हैं.

Bigg Boss 11: अर्शी खान की सबसे बड़ी दुश्मन गहना वशिष्ठ की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 11ः शिल्पा शिंदे ने पहली बार किया अपनी शादी टूटने को लेकर बड़ा खुलासा

https://youtu.be/GJwO1BbopLM

 

Tags