Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss11: विकास गुप्ता का मजाक उड़ाने पर भड़के उनके भाई, हिना खान को लेकर कही दी ये बड़ी बात

Bigg Boss11: विकास गुप्ता का मजाक उड़ाने पर भड़के उनके भाई, हिना खान को लेकर कही दी ये बड़ी बात

सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के गुरुवार के एपिसोड में हिना खान ने विकास गुप्ता के पहनावे का मजाक उड़ाया था. अब हिना खान के इस बर्ताव का विकास गुप्ता के भाई सिद्धार्थ गुप्ता ने करारा जवाब दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2017 04:37:02 IST

मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बिग बॉस के घर में हिना खान सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिना खान के एक्शन का बाहर से काफी रिएक्शन मिल रहा है. गुरुवार के एपिसोड में ही हिना खान ने विकास गुप्ता के पहनावे का मजाक उड़ाया था. अब हिना खान के इस बर्ताव का विकास गुप्ता के भाई सिद्धार्थ गुप्ता ने करारा जवाब दिया है.

बॉलीवुडलाइफ की खबर के अनुसार कास गुप्ता के भाई सिद्धार्थ से बात की और उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि सभी को लगता है कि बिग बॉस के घर में हिना खान लॉजिकल पर्सन नहीं हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हिना खान कहती कुछ और है और करती कुछ और हैं. सिद्धार्थ ने कहा कि हिना पहले खुद ही वह टास्क के दौरान विकास के ऊपर कूदती है और बाद में विकास से कहती है कि मुझे टच मत करो.

दरअसल, विकास गुप्ता गुरुवार के एपिसोड में फॉर्मल ड्रेस पहनकर बाहर आते हैं. विकास को फॉर्मल कपड़ों में देखकर हिना खान उनका मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि लड़की देखने जा रहे हैं क्या… इस पर विकास गुप्ता भड़क जाते हैं लेकिन हिना खान इसके बावजूद भी चुप नहीं होती हैं और लगातार विकास का मजाक उड़ाती रहती हैं. इस पर हिना के पास बैठे प्रियांक शर्मा हिना पर भड़क जाते हैं. फिर हिना खान और प्रियांक शर्मा में लड़ाई शुरू हो जाती है.

बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी और बेनाफ्शा सूनावाला ने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ गाने पर किया बेहद हॉट डांस, इंटरनेट पर मचा बवाल

Bigg Boss 11: अर्शी खान ने विकास गुप्ता को बोली ऐसी बात कि मास्टरमांइड हुए शर्म से पानी-पानी

 

Tags