Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सलमान खान के घर में धमाल मचाने पहुंचीं ‘पद्मावती’ दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सलमान खान के घर में धमाल मचाने पहुंचीं ‘पद्मावती’ दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें

सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के घर में आज 'पद्मावती' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने जलवे बिखेरने आ रही हैं. दीपिका पादुकोण आज वीकेंड का वार पर बिग बॉस 11 के सभी कंटेस्टेंट से भी मुलाकात करेंगी. दीपिका ने न सिर्फ घरवालों से मुलाकात की बल्कि उनके साथ पद्मावती के सॉन्ग 'घूमर' पर डांस करती भी नजर आ रही हैं. इससे पहले शनिवार को बिग बॉस के घर में बॉलीवुड की 'सेक्सी बार्बी गर्ल' सनी लियोनी पहुंची थीं.

सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के घर में पद्मावती के प्रमोशन के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण (फोटो- बिग बॉस न्यूज ट्विटर अकाउंट)
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2017 15:16:36 IST

मुंबई: सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के सेट पर आज सबसे बड़ा धमाल होने जा रहा है. दरअसल बिग बॉस 11 वीकेंड का वार पर बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आ रही हैं. जी हां फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बीच दीपिका पादुकोण बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट से मुलाकात करने पहुंची हैं. बिग बॉस के घर में आज दीपिका पादुकोण सभी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करती नजर आएंगी. वहीं इससे पहले शनिवार को बिग बॉस के घर में सनी लियोनी सभी घरवालों के साथ मस्ती करती नजर आई थीं.

खबर के अनुसार दीपिका पादुकोण आज अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ के प्रमोशन को लेकर सलमान खान के बिग बॉस के सेट पर पहुंच गई गई. बिग बॉस के सेट से सलमान खान और दीपिका पादुकोण की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं बिग बॉस के घर से भी कुछ तस्वीरें बाहर आई हैं इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण सभी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. बिग बॉस के घर में दीपिका पादुकोण ने सभी घऱवालों के साथ खूब डांस भी किया है.

https://twitter.com/TheRealityShows/status/932105465772642304

https://twitter.com/TheRealityShows/status/932131836926423042

https://twitter.com/TheRealityShows/status/932132645957386240

इससे पहले शनिवार को बिग बॉस के घर में बॉलीवुड की सेक्सी बार्बी गर्ल सनी लियोनी अपनी आने वाली फिल्म तेरा इंतजार के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने घरवालों के साथ एक टास्क भी खेला था. सनी लियोनी के साथ बिग बॉस के सेट पर अरबाज खान भी आए थे. वहीं दूसरी ओर आज बिग बॉस के घर से एक सदस्य घर से बेघर होने वाला है.

https://twitter.com/TheRealityShows/status/932131939863035905

खबरों की माने तो वो कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि बेनाफ्शा है. बेनाफ्शा के साथ इस हफ्ते बेघर होने के लिए हिना खान और सपना चौधरी भी नॉमिनेट हुई थीं लेकिन बेनाफ्शा को पब्लिक की तरफ से कम वोट मिलने के कारण वो बेघर हो गई हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड किरदार में नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: इस हफ्ते हिना, सपना और बेनाफ्शा में से ये दमदार कंटेस्टेंट हुईं बाहर

‘तेरा इंतजार’ स्टार सनी लियोनी ने यौन शोषण मुद्दे पर कही ये बड़ी बात…

Tags