Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बिग बॉस 11’ विजेता शिल्पा शिंदे बनीं दूल्हन, एक के बाद एक कई फोटो आईं सामने

‘बिग बॉस 11’ विजेता शिल्पा शिंदे बनीं दूल्हन, एक के बाद एक कई फोटो आईं सामने

शिल्पा शिंदे की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. इवेंट से लेकर रेडियो स्टेशन हर जगह वो अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. शिल्पा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Shilpa shinde
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2018 17:38:13 IST

नई दिल्ली:  बिग बॉस सीजन 11 की विजेता बनने के बाद शिल्पा शिंदे की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. इवेंट से लेकर रेडियो स्टेशन हर जगह वो अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. इस बीच उनके एक से बाद एक कई फोटोशूट भी सामने आ चुके हैं. अब अपने एक लेटेस्ट फोटोशूट में वो ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं. वेडिंग अफेयर मैगजीन के कवर पेज पर उनकी खूबसूरत फोटो देखने को मिल रही है. 

शिल्पा शिंदे इस फोटो में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं.  भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से घर घर में पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे का हाल ही में एक और फोटोशूट सामने आया था जिसमें वो परी के लुक में नजर आ रही थीं.  ये तो रही शिल्पा के फोटोशूट की बात लेकिन असल जिंदगी में वो शादी के बंधन में कब बंधेंगी इस सवाल पर वो हमेशा ही कन्नी काटनी नजर आती हैं. खैर अब ये फैसला तो शिल्पा का ही है तो वही जानें की वो शादी कब और किसके साथ करेंगी.

बता दें  हाल ही में शिल्पा शिंदे के लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में भी शिल्पा शिंदे बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही थीं. इससे पहले शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 के एक्ट कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपती के किचन में मस्ती करती हुई नजर आई थीं. सब्यसाची ने शिल्पा शिंदे के साथ वाली तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए  को शेयर करते हुए सब्यसाची सतपती ने लिखा था कि एक बार फिर से हम किचन में.  

https://www.instagram.com/p/BfV2G1QlOra/?taken-by=maya_fashion_photographer

https://www.instagram.com/p/BfQ69aylDYv/?taken-by=maya_fashion_photographer

https://www.instagram.com/p/BfPseBRF0Iq/?taken-by=maya_fashion_photographer

रेस 3 के सेट से सलमान खान ने शेयर किया ऐसा वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Photo: बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे का क्या आपने देखा लेटेस्ट फोटोशूट, राजकुमारी बन ढा रही हैं कहर

 

Tags