Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12, 19 नवंबर 2018 एपिसोड 3: बिग बॉस के घर में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर मे अपने चुलबुले अंदाज से जीता घरवालों का दिल

बिग बॉस 12, 19 नवंबर 2018 एपिसोड 3: बिग बॉस के घर में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर मे अपने चुलबुले अंदाज से जीता घरवालों का दिल

Bigg Boss 12, 19 November Episode 3: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाली सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के घर में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर अपनी सुरीली आवाज और अपने खास अंदाज से सभी का दिल जीत रहे हैं. बिग बॉस सीजन 12 का आज तीसरा दिन है. बिग बॉस 12 के 19 नवंबर के एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है.

Bigg Boss 12 contestant Deepak Thakur is entertaining everyone In house
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 15:06:58 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)  के घर में जहां एक ओर श्रीसंत (Shreesanth) , सोमी खान (Somi Khan) और सबा खान (Saba khan) का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर बिग बॉस 12 के कॉमनर कंटेस्टेंट (Bigg Boss Contestants) में से एक दीपक ठाकुर अपनी सुरीली आवाज और मस्ती भरे अंदाज से सभी घरवालों को एंटरटेन करते भी दिख रहे हैं. आज रात 9 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर बिग बॉस 12 का तीसरा एपिसोड (Bigg Boss 12 Episode 3) दिखाया जाएगा. इससे पहले हम आपको बिग बॉस 12 का 19 सितंबर (Bigg Boss 12, 19 November Episode) के एपिसोड का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें बिहार से आए सिंगर दीपक ठाकुर बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट का मनोरंजन करते दिख रहे हैं.

दरअसल, बिग बॉ़स सीजन 12 का 19 सितंबर का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में बिग बॉस 12 के सभी कंटेस्टेंट घर के गार्डन एरिया में एक साथ बैठे दिख रहे हैं, जिनमें अनूप जलोटा, करणवीर वोहरा, सोमा खान, सीबा खान, जासलीन मथारू, नेहा पेंडसे, सृष्टि रोणे मौजूद हैं. वीडियो में दीपक ठाकुर अपने भोले अंदाज और गाने से सभी का मनोरंजन करते दिख रहे हैं. वहीं दीपक के आस पास बैठे सभी घरवाले उनकी बातें सुन लोटपोट होकर हंसते दिख रहे हैं. 

अब देखना यह होगा कि क्या दीपक ठाकुर बिग बॉस वीकेंड का वार में भी सलमान खान का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं. वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की जिद पर अड़े हुए है. श्रीसंत बिग बॉस से भी घर का दरवाजा खोलने के लिए भी कई बार कह चुके हैं. वहीं सबी घरवालों श्रीसंत को समझाने में लगे हुए हैं. 

बिग बॉस 12, 19 नवंबर 2018 एपिसोड 3: बिग बॉस के घर से तीसरे दिन क्या श्रीसंत हो जाएंगे घर से बाहर, वीडियो में देखें हाई वोल्टेज ड्रामा

Big Boss 12: करणवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ को बिहारी सिंगर दीपक ठाकुर ने बताया फेक, क्या आपको भी लगता है ऐसा

 

Tags