Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा के गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से पहले रह चुके हैं ये अफेयर और विवाद

बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा के गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से पहले रह चुके हैं ये अफेयर और विवाद

Bigg Boss 12 contestant Anup Jalota: बिग बॉस हाउस में विचित्र जोड़ियों में से एक जोड़ी है भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी शिष्या जसलीन मथारू की. बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट अनूप जलोटा के कई अफेयर और कई विवाद भी रहे हैं. अनूप जलोटा पर छेड़छाड़ और कास्टिंग काउट जैसे आरोप भी लग चुके हैं.

Bigg Boss 12 contestant Anup Jalota Affairs
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 18:23:33 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 की सबसे विचित्र जोड़ी के तौर पर भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी शिष्या जसलीन मथारू हैं. जिनके अफेयर और रिलेशन की खबरों ने सभी को हैरानी में डाल दिया था. दरअसल अनूप जलोटा की छवि 90 के दशक में कुछ और ही थी. जब इस दौर के लोगों ने सुना कि अनूप जलोटा सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में आ रहे हैं तो उनकी छवि को मिट्टी होने में टाइम नहीं लगा. झटका तो लोगों को तब लगा जब फैंस को पता चला कि बिग बॉस हाउस में अनूप जलोटा अकेले नहीं बल्कि खुद से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ आ रहे हैं. जी हां, हैरान मत होइए अनूप जलोटा की अफेयर की लिस्ट लंबी है.

संगीतकार अनूप जलोटा तीन शादियां कर चुके हैं. जिनमें दो का अंजाम तालाक निकला तो उनकी तीसरी पत्नी जो कि पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल के भतीजी और शेखर कपूर की पहली पत्नी मेधा गुजराल से हुई थीं. जिनकी लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायली मॉडल रीना गोलन ने अनूप जलोटा पर कास्टिंग काउच के गंभीर आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं मॉडल ने एक किताब लिखकर भी लगाए.

बतौर मीडिया, इसके अलावा एक मॉडल कम सिंगर अनीशा सिंह शर्मा ने भी अनूप जलोटा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं मॉडल ने कहा कि अनूप जलोटा उसके साथ 6 महीने रिलेशन में रहे और बिग बॉस शो में ले जाने का वादा भी किया था लेकिन उन्होंने उसे धोखा दिया. बता दें बिग बॉस हाउस में पहले ही दिन हुए हंगामे में घर वालों ने सबसे पहले दोनों से रिश्ते के बारे में ही पूछा था.

Bigg Boss 12: बिग बॉस हाउस में जसलीन मथारू ने चुना सिंगल बेड तो अनूप जलोटा बोले- मैं तो बहूत दूर हो गया

बिग बॉस मेंं गर्लफ्रेंड संग एंट्री करने वाले अनूप जलोटा का चौंकाने वाला बयान, कहा- साधू संत नहीं, करता हूं खूब मजे

https://www.youtube.com/watch?v=P6rnXM7rS4s

Tags