Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12: सोमी खान के लिए दीपक ठाकुर ने खुद को किया नॉमिनेट, ये हैं इस हफ्ते नॉमिनेशन में शामिल होने वाले लोग

Bigg Boss 12: सोमी खान के लिए दीपक ठाकुर ने खुद को किया नॉमिनेट, ये हैं इस हफ्ते नॉमिनेशन में शामिल होने वाले लोग

Bigg Boss 12: रियलिटी शो बिग बॉस 12 के घर में घमासान मचा हुआ है. इस हफ्ते शो के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने सभी को हैरान कर दिया. सोमी खान को बचाने के लिए दीपक ने खुद को नॉमिनेट कर लिया. इस हफ्ते दीपक, दीपिका, श्रीसंथ, जसलीन मथारू, सृष्टि, रोहित और शिवाशीष घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

Bigg Boss 12 day 57, Deepak Thakur nominates himself to save Somi
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2018 18:35:03 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Bigg Boss 12: कलर्स चैनल पर आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 12, यानी विवादों का अनोखा घर. इस घर में कब क्या हो जाए, कौन दुश्मन कब दोस्त बन जाए, कुछ पता नहीं होता. इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया बेहद चौंकाने वाली रही. इस हफ्ते एक नहीं, दो नहीं बल्कि 7 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इस हफ्ते जो लोग नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम हैं- दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, श्रीसंथ, जसलीन मथारू, सृष्टि रोड़े, रोहित सुचांती और शिवाशीष. सबसे मजेदार तो दीपक ठाकुर का नॉमिनेट होना रहा. दरअसल उन्होंने सोमी खान को बचाने के लिए खुद को नॉमिनेट कर लिया.

इस बार की नॉमिनेशन प्रक्रिया खास रही. इस बार ‘शोले’ फिल्म में जय-वीरू वाली बाइक पर बैठकर घरवालों ने जोड़ीदार बनकर एक-दूसरे को नॉमिनेट किया. श्रीसंथ और सुरभि राणा ने भी सबको हैरान कर दिया. एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाने वाले इन दोनों ने अपनी दुश्मनी भुला दी. श्रीसंथ ने सुरभि राणा को नॉमिनेशन से बचा लिया है और खुद को इस हफ्ते खुद को नॉमिनेट कर लिया. फिलहाल के लिए वह अच्छे दोस्त बन गए हैं. दीपिका कक्कड़ ने भी मेघा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया.

वहीं जोड़ीदार के रूप में जसलीन, सृष्टि रोडे और शिवाशिष, रोहित ने एक-दूसरे को बचाने से मना कर दिया. लिहाजा यह चारों सीधे इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए. कुल मिलाकर दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, श्रीसंथ, रोहित सुचांती, जसलीन मथारू, सृष्टि रोड़े, और शिवाशीष में से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर होगा. पिछले हफ्ते की बात करें तो दिवाली वीक होने की वजह से कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार दो लोग घर से बेघर हो सकते हैं.

Bigg Boss 12 13th November 2018 Episode 58 Preview: बिग बॉस में होगा भारी हंगामा, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और मेघा धड़े के बीच छिड़ेगी जंग

 

Tags