Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12, 21 सितंबर 2018 एपिसोड 6 डे 5: काम को लेकर आपस में भिड़ीं सबा खान और कृति वर्मा, जसलीन मथारू ने भी दिया सबा का साथ

बिग बॉस 12, 21 सितंबर 2018 एपिसोड 6 डे 5: काम को लेकर आपस में भिड़ीं सबा खान और कृति वर्मा, जसलीन मथारू ने भी दिया सबा का साथ

Bigg Boss 12 Episode 6 September 21 2018 written updates: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 में श्रीसंत लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं. बिग बॉस के घर में श्रीसंत और शिवाशिष के बाद अब सबा खान कृति वर्मा आपस में भिड़ गए हैं. बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 का आज पांचवा दिन है. बिग बॉस 12 के 21 नवंबर के एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है.

Saba Khan Fights with Kriti Verma in Salman Khan's Bigg Boss House
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2018 14:50:04 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का शो बिग बॉस 12 पहले दिन से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. बिग बॉस के घर में श्रीसंत और शिवाशिष के बाद अब सबा खान और कृति वर्मा के बीच आपस में भिड़ चुकी हैं. दरअसल, आज रात 9 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर बिग बॉस 12 का चौथा एपिसोड दिखाया जाएगा. इससे पहले हम आपको बिग बॉस 12 का 21 सितंबर डे 5 के एपिसोड 6 का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें सबा खान और कृति वर्मा काम को लेकर आपस में लड़ती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल, बिग बॉ़स सीजन 12 का 21 सितंबर का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में सभी घरवाले किचन एरिया में मौजूद हैं. यहां कृति खाना खाते हुए बार-बार फरमाइश करती हैं इस पर सबा भड़क जाती हैं और उन्हें खुद ही काम करने के लिए कहती है. इस पर कृति भी उनसे भिड़ जाती हैं. इस बीच जसलीन मथारू भी सबा का फेवर करते हुए कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि सबा कुछ गलत बोल रही है.

जसलीन आगे कहती हैं कि हम लोग सुबह से काम में लगे हुए हैं और आप यहां बैठकर सिर्फ खा रही हैं और ये चीजें तो आप खुद भी ले सकती हैं. बता दें कि कृति वर्मा और रोशनी को बिग बॉस के घर का पहला कप्तान चुना गया है. जिसके बाद से कृति के तारे सातवें आसमान को छू रहे हैं और वो सभी घरवालों पर केवल फरमाईश चला रही हैं. 

सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहली कप्तानी को लेकर घमासान, सोमी खान, सबा खान, रोशमी और कृति वर्मा आपस में भिड़े

Bigg Boss 12 Episod 4 September 20 2018 Highlights: श्रीसंत और श‍िवाशीष के बीच हुई लड़ाई , दीप‍िका के निकले आंसू

 

Tags