Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस- 12 नजर आएंगे पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, लेटेस्ट प्रोमो में दिखी झलक!

Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस- 12 नजर आएंगे पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, लेटेस्ट प्रोमो में दिखी झलक!

रविवार यानि 16 सितंबर से Bigg Boss 12 शुरु होने जा रहा है. ऐसे में प्रोग्राम के हर नए प्रोमो में कंटेस्टेंट का चेहरा न दिखा कर सस्पेंस बनाया जा रहा है.हालिया प्रोमो को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार शो में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी आ सकते हैं.

sreesanth bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2018 13:12:20 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बिग बॉस- 12 रविवार यानि 16 सितंबर से शुरु होने जा रहा है. सलमान खान के इस शो में हर बार कुछ सेलेब्रटी कंटेस्टेंस को लगभग तीन माह के लिए बिग बॉस के घर के भीतर बंद कर दिया जाता है और शो के अंत तक पहुंचने वाले  को पहले से निर्धारित राशि ईनाम में दी जाती है. इसके नए सीजन में सलमान ने कंटेस्टेंट्स के नाम का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है ऐसे में बिग बॉस के छोटे छोटे प्रोमो सामने आ रहे हैं जिसमें कंटेस्टेट की एंट्री तो दिखाई जा रही है लेकिन उनका चेहरा छुपा लिया गया है.

हालिया प्रोमो में जो सेलेब्रिटी नजर आ रहा है उसके हाथ में गेंद है और पहनावा किसी एक्टर से कम नहीं. कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है- बिग बॉस के घर में आ रहा है क्रिकेट का सूपरस्टार गिराने सबका विकेट 16 सितंबर से हर रात 9 बजे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कोई और नहीं बल्कि आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते क्रिकेट करियर से हाथ धो बैठे श्रीसंत हैं.

ऐसे इसलिए भी क्योंकि श्रीसंत को उनकी डांसिंग और एक्टिंग टैलेंट के लिए भी जाना जाता है. वहीं श्रीसंत को कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां से वे लोनावला की ओर जाते दिखे. इस बार कंटेस्स्टेंट जोड़ियों में घर में प्रवेश करेंगे. बता दें कि सलमान ने शो में कामेडी क्वीन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के अलावा करणवीर वोहरा, श्रष्टि रोडे और दीपिका कक्कड़ के नाम का खुलासा कर दिया है.

Bigg Boss 12: आखिर कौन है बिग बॉस 12 के प्रोमो में सिजलिंग अवतार में दिख रही फीमेल कंटेस्टेंट

सनी लियोनी ने शेयर की परिवार की प्यारी फोटो, बेटी निशा कौर वेबर को बताया भगवान का तोहफा

Tags