Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बनी बिग बॉस सीजन 12 की विनर, श्रीसंत बने रनरअप

Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बनी बिग बॉस सीजन 12 की विनर, श्रीसंत बने रनरअप

Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar: फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की विनर बन गई है. उन्होंने बिग बॉस के टॉप पांच कंटेस्टेंट करनवीर बोहरा,क्रिकेटर श्रीसंत, सिंगर दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी को पीछे छोड़ा.

बिग बॉस सीजन 12 के टॉप फाइव कंटेस्टेंट, इन्हीं में से कोई एक विनर बनेगा. 
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2018 21:17:25 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की विनर बन गई हैं. जबकि श्रीसंत रनरअप रहे. दीपक ठाकुर 20 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हुए. उनसे पहले करनवीर वोहरा और रोमिल चौधरी बाहर हो गए थे.

अब दीपक ठाकुर, श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ के बीच मुकाबला है. यह सीजन कुछ पलों में खत्म होने वाला है. इस बार टीवी एक्टर करनवीर बोहरा, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, क्रिकेटर श्रीसंत, सिंगर दीपक ठाकुर और कॉमनर रोमिल चौधरी टॉप 5 कंटेस्टेंट में हैं. इन पांच में से किसी एक के सर पर बिग बॉस सीजन 12 का ताज सजेगा.

इससे पहले ‘बिग बॉस 12’ के विजेता को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. कई जगह कहा जा रहा है कि फाइनल में सीधा टक्कर बिहार के मुजफ्फरपुर के सिंगर दीपक ठाकुर और क्रिकेटर श्रीसंत में है. वहीं दूसरी ओर कई जगह कहा जा रहा है दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत में टक्कर है.

सोशल मीडिया पर कई पोस्टों में यह भी बताया जा रहा है कि बिग बॉस 12 का विजेता तय हो चुका है. इस सीजन में विजेता का ताज क्रिकेटर श्रीसंत को मिलेगा. हालांकि विजेता की आधिकारिक पुष्टि कर पाना संभव नहीं है. आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है.

Tags