Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा के साथ रोमिल निर्मल-सबा सोमी खान हुए नोमिनेट

Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा के साथ रोमिल निर्मल-सबा सोमी खान हुए नोमिनेट

Bigg Boss 12: सलमान खान के शो सीजन 12 काफी हंगामेदार होता नजर आ रहा है. जहां पहले हफ्ते घर से बेघर कोई कंटेस्टेंट नहीं हुआ. लेकिन दूसरे हफ्ते की नोमिनेश का प्रक्रिया में घर की कप्तान कृति रोशमी की जोड़ी भी आ गई. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जोड़ीयों में रोमिल-निर्मल, सबा-सोमी खान, और सिंगल में करणवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम नोमिनेट हुए हैं.

Bigg Boss 12 Day 60 15th November 2018 Episode 60 Highlights: romil become new captain og bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2018 09:16:00 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का आगाज बेहद शानदार तरीके से हुआ था. बिग बॉस 12 में 8वां दिन काफी हंगामेदार रहा. दसरे हफ्ते के पहले दिन घर के दूसरे नोमिनेशन टास्क हुआ. बता दें कि, कृति और रोशमी की जोड़ी घर की पहली कैप्टन बनी थी. लेकिन उनके नियमों के उल्लंघन ने उनसे घर में सेफ होने के हक छीन लिया.

इस बार नोमिनेश की प्रक्रिया में कैप्टन होने के बाद भी कृति रोशमी की जोड़ी नोमिनेशन की प्रक्रिया में आ गई. आपको बता दें कि करणवीर बोहरा, निर्मल और रोमिल की जोड़ी पहले ही घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटेड थे. इनके अलावा सबा खान- सोमी खान और दीपिका घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटेड हुए हैं.

बता दें कि, इस बार घर से बेघर होने के लिए जोड़ियों में सबा और सोमी खान की जोड़ी और रोमिल और निर्मल की जोड़ी नोमिनेट हुई है. वहीं सिंगल में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और करणवीर बोहरा नोमिनेट हुए हैं. वहीं बिग बॉस के घर की कैप्टन होने की वजह से कृति रोशमी की जोड़ी ने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए. दीपक- उर्वशी की जोड़ी को नोमिनेट होमे से बचा लिया है. बिग बॉस का दूसरा हफ्ता काफी एंटाटेनिंग रहा. जहां बिग बॉस के पहले हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुए. लेकिन, पहले हफ्ते के बाद घर के अंदर दो ग्रुप जरूर बन गए हैं. वहीं, सिंगल कंटेस्टेंट पर जोड़ियां भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं. 

https://twitter.com/TheKhabari2/status/1044162954327805954

Bigg Boss 12 Episode 9 Highlights: दीपिका कक्कड़, कृति और रोशमी को घरवालो ने किया नॉमिनेट

Bigg Boss 12 Episode 9 Highlights: दीपिका कक्कड़, कृति और रोशमी को घरवालो ने किया नॉमिनेट

Tags