बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Shilpa Shinde on sreesanth and dipika: बिग बॉस की दो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की जोड़ी ने बिग बॉस 11 में काफी सुर्खिया बटौरी थी. बिग बॉस के घर में उनकी दोस्ती और दूश्मनी ने लोगों का काफी मनोरंजन किया था. वहीं शिल्पा शिंदे बिग बॉस 12 पर अपनी रॉय रख रही हैं. शिल्पा ने कहा श्रीसंत घर में जैसा खेल रहे है वह एकदम रियल है. वहीं दीपिका गेम को डिप्लोमेट अंदाज में खेल रही हैं. शिल्पा का श्रीसंत का साथ देना विकासा गुप्ता को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है.
दिवाली के मौके पर अर्शी खान और शिल्पा शिंदे मिले दोनों एक दिवाली का त्योहार मनाया है. सोशल मीडिया पर अर्शी खान ने दिवाली की फोटो शेयर की है. शेयर की गई एक फोटो में शिल्पा अर्शी खान के गालों पर किस करते हुए नजर आ रही हैं. बिग बॉस 11 में हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और अर्शी खान ने मिलकर पूरे देश का मनोरंजन किया था. वहीं अब अर्शी खान शिल्पा शिंदे के साथ पार्टी करती हुई नजर आती हैं. वहीं बिग बॉस के घर में लड़ाई से पहले अर्शी खान शिल्पा को अपनी मां कहती थी.
https://www.instagram.com/p/Bp4nE1xBLQG/
https://www.instagram.com/p/BprGu7RhM2H/
https://www.instagram.com/p/BpoEZX-BiM1/
वहीं शिल्पा शिंदे बिग बॉस 12 के शुरु होने से ही घर के हर कंटेस्टेंट पर अपनी रॉय रखती हैं. वहीं शिल्पा और विकास गुप्ता बिग बॉस 12 में रंगोली मेला टास्ट के दौरान घर में आएं थे दोनों ने अपनी अपनी टीम को जीताने का पुरा प्रयास भी किया था. विकास घर से बाहर जाते जाते श्रीसंत और करणवीर बोहरा की दोस्ती में खटास पैदा करते हुए चले गए है.