Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12 Unseen Video: नेहा पेंडसे की ड्रेस पर कमेंट करने के साथ श्रीसंत ने दीपिका कक्कड़ को अपनी पत्नी से मिलाने की कही बात

Bigg Boss 12 Unseen Video: नेहा पेंडसे की ड्रेस पर कमेंट करने के साथ श्रीसंत ने दीपिका कक्कड़ को अपनी पत्नी से मिलाने की कही बात

Bigg Boss 12 Unseen Video: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के अनसीन वीडियो में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत आपस में नेहा पेंडसे की ड्रेस के बारें में बात करते हुए नजर आ रहे है. वूट पर पोस्ट किए इस अनसीन वीडियो में श्रीसंत यह जानकर हैरान रह जाते हैं कि नेहा अपने कपड़े खुद डिजाइन करती है जिसका खुलासा दीपिका करती है. तभी श्रीसंत कहते हैं कि नेहा को उनकी पत्नी भुवनेश्वरी से मिलना चाहिए इससे उनके कुछ पैसे बचेंगे.

Bigg Boss 12 Winner live updates: salman khan to announce who will become bigg boss 12 winner Dipika Kakar or sreesanth
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2018 17:26:26 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार एपिसोड के बाद घर पूरी तरह दो ग्रुप जोडी और सिंगल्स में बांट गया है. बिग बॉस के घर में सेलेब्रिटी जोड़ी और जोड़ियो के बीच इस बात का जिक्र भी होना शुरु हो गया है. बिग बॉस 12 के डिजिटल एप वूट पर पोस्ट किए गए एक अनसीन वीडियो में, श्रीसंत को दीपिका कक्कड़ के साथ बातें करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी और बेटी श्री सांविका के बारे में बात करते हैं.

इसके अलावा श्रीसंत, दीपिका और निर्मल नेहा पेंडसे की ड्रेस के बारें में भी बात करते हुए नजर आ रहे है जिससे पूरे घर में गड़बड़ हो गई है. श्रीसंत निर्मल को नेहा से उनके डिजाइनर का नाम पूछने के लिए कहते है. लेकिन, निर्मल श्रीसंत की बात को समझ नहीं पाते. जिसके बाद वह उन्हें बताते है कि वीकेंड पर जो कपड़े सभी पहनते है वह उनके खुद के नहीं होते बल्कि कुछ या दूसरे डिजाइनर के हैं. तभी दीपिका श्रीसंत को बताती है कि नेहा की ड्रेस डिजाइनर हो सकती है लेकिन उनकी नहीं थी.

श्रीसंत कहते है कि नेहा ने भले ही उधार नहीं लिया होगा, लेकिन उन्होंने किसी डिजाइनर से खरीदा है जिस पर दीपिका बताती है कि वह अपने कपड़े खुद डिजाइन और स्टाइल करती है. श्रीसंत यह सुनकर चौंक जाते है और उन्हें अपनी पत्नी से मिलने के लिए कहते है, ताकि उनके कुछ पैसे बचाए जा सकें. दीपिका ने खुलासा किया कि कपड़ा खरीदने और उसे टेलर को देने तक, वह सब कुछ करती है. उनके कपड़े सिंपल लेकिन बेस्ट होते हैं. जिसके बाद श्रीसंत अपनी तीन साल की बेटी श्री सांविका की नकल करके बताते हैं कि वो घर में किस तरह बात करती है. श्रीसंत और दीपिका के बीच हुई इस बात का Video आप यहां देख सकते है. 

बिग बॉस 12, 25 सितंबर एपिसोड 10: आज जोड़ियो और सिंगल्स के बीच छिडे़गी जंग, आटा और पानी एक दूसरे पर फेकते आएंगे नजर

राखी सावंत ने अनूप जलोटा के लिए कहीं अश्लील बात, कहा- जसलीन मथारु भाग गई तो मैं करुंगी उनके साथ पूरा कांड

https://www.youtube.com/watch?v=GHBhzAMWLHk

Tags