Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, September 22: बिग बॉस 12 वीकेंड का वार पर घरवालों की हरकतें देख सलमान खान हैरान, सबा खान के छलके आंसू

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, September 22: बिग बॉस 12 वीकेंड का वार पर घरवालों की हरकतें देख सलमान खान हैरान, सबा खान के छलके आंसू

Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, day 6 Preview: बिग बॉस 12 शनिवार वीकेंड का वार पर सलमान खान (Salman Khan) सभी घरवालों की हरकतें देखकर बेहद परेशान हैं. इतना ही नहीं पहले ही हफ्ते में कंटेस्टेंटेस की उल्टी सीधी हरकतें देखकर सलमान खान का गुस्सा फूट चुका है और उन्होंने सबकी क्लास लगा दी है. वहीं सलमान के गुस्से को झेल सोमी खान के आंसू भी छलक गए हैं.

Salman Khan shocked at contestants behaviour in Bigg Boss 12 First Weekend Ka Vaar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 15:01:03 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित होने वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) का एक हफ्ता पूरा होने वाला है. आज शनिवार बिग बॉस 12 वीकेंड का वार (Bigg Boss 12, Salman Khan Weekend Ka Vaar,) में सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाने आ रहे हैं. इतना ही नहीं वीकेंड का वार में सलमान खान में सभी घरवालों के रवैये पर सलमान खान की गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट की जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, हम आपको बिग बॉस 12 का 22 सितंबर डे 6 के एपिसोड 7  (Bigg Boss 12, Weekend Ka Vaar, day 6, episode ) का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बिग बॉ़स सीजन 12 के शनिवार वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में सभी घरवालें लिविंग एरिया में बैठे नजर आ रहे हैं और सलमान खान बेहद गुस्से में सभी की फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान सभी घरवालों को यह कहते दिख रहे हैं कि स्ट्रेंज बात यह है कि ये मेरा 9th सीजन है और जैसी हरकते आपकी पहले हफ्ते ही घर के अंदर देखने को मिली हैं वैसी मैने किसी सीजन में नहीं देखी हैं. घर में हर जगह कैमरे लगे हुए हैं माईक है ये क्या लगा रखा है आप लोगों ने.

सलमान खान आगे गुस्से में कहते हैं कि क्यों आप लोगों को ऐसा लगता है कि आप लोग उल्टी-सीधी हरकतें करेंगे तो यहां पर टिक कर रहेंगे, ऐसा थोड़ी होता है यार. इसके बाद दीपिका कक्कड़ और दीपक अपनी सफाई सलमान के सामने देते हैं और वहीं सोमी खान के आंसू तक छलक जाते हैं.

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू लिपिस्टिक लगा कर अनूप जलोटा को कहने गईं ये बात, ये माजरा देख करणवीर बोहरा शरमाए

Bigg Boss 12 Episode 5 September 21 2018 Highlights: बिग बॉस 12 में आया मोड़, काल कोठरी की सजा पड़ी करणवीर बोहरा, निर्मल को भारी, हुए नॉमिनेट

Tags