बॉलीवुड डेस्क मुंबई. छोटे पर्दे के सबसे मशहूर शो बिग बॉस सीजन 12 को टीवी दुनिया की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कर ने जीत लिया है. जी हां दीपिका ने एस श्रीसंत को मात देकर यह शानदार जीत हासिल की है. इसकी घोषणा बिग बॉस शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने दीपिका का हाथ हवा में उठाकर की. साथ ही सलमान खान ने दीपिका को शो की इनामी राशि 30 लाख रूपये का चेक सौंपा.
इसके अलावा दबंग खान ने बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी भी इनाम के तौर पर दीपिका को दी. विनर के तौर पर अपना नाम सुनकर दीपिका के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. बता दे बिग बॉस सीजन 12 के शुरू होते ही दीपिका कक्कर को ही इस सीजन को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
https://www.instagram.com/p/BsBcGlegdB_/
वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर एस श्रीसंत को भी मजबूत कंटेस्टेंट माना गया और हुआ भी कुछ ऐसा ही बिग बॉस सीजन 12 के ग्रैंड फिनाले के लिए घर के 5 सदस्यों को चुना गया था. जिनमें करणवीर सिंह वोहरा, रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर पहले दौर में बाहर हो गये. अंत में दीपिका ने श्रीसंत को हराकर बिग बॉस का यह सीजन जीत लिया.
Winner #BB12 @ms_dipika.#BB12GrandeFinale #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/HpBdq4nfnd
— ColorsTV (@ColorsTV) December 30, 2018
दीपिकी को जीत के लिए सेलीब्रिटीज दे रहे बधाईयों
हालांकि बिग बॉस का इतिहास इस बात का गवाह है कि इस शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट को बॉलीवुड से बुलावा आता है. ऐसे में दीपिका के लिए असली इनामी बारिश होने की आशंका बढ़ गयी है. दीपिका ने टीवी दुनिया में काफी सोहरत कमायी है. इसलिए अब दीपिका के फैंस भी चाहते होंगे कि दीपिका बॉलीवुड को रुख करे.
Bigg Boss 12 Winner live updates: दीपिका कक्कड़ बनीं बिग बॉस 12 की विजेता, सलमान खान ने किया ऐलान