Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 15 Promo: तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को लिया आड़े हाथ, शमिता को क्या कुछ कह डाला

Bigg Boss 15 Promo: तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को लिया आड़े हाथ, शमिता को क्या कुछ कह डाला

Bigg Boss 15 Controversy  नई दिल्ली: बिग बॉस 15 के आने वाले एक एपिसोड में एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगा. शमिता शेट्टी के नए कैप्टन बनने पर तेजस्वी प्रकाश बहुत नाखुश हैं. आने वाले एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने […]

Bigg Boss 15 Controversy 
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2022 14:06:39 IST

Bigg Boss 15 Controversy 

नई दिल्ली: बिग बॉस 15 के आने वाले एक एपिसोड में एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगा. शमिता शेट्टी के नए कैप्टन बनने पर तेजस्वी प्रकाश बहुत नाखुश हैं. आने वाले एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने शमीता पर बॉयफ्रेंड चोरी का इल्जाम लगते दिखेंगी. ये सुनकर शमीता चुप नहीं बैठने वाली है. भड़की शमिता अपना विशेषाधिकार इस्तेमाल करके तेजस्वी से टिकट-टू-फिनाले छीनती नजर आएंगी. इस एपिसोड में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जॉन से बाहर निकाल देंगे. जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश जब शमिता शेट्टी से इसकी वजह पूछेंगे तो वह उन्हें कहेंगी कि ‘उनके बॉयफ्रेंड को तो रखा है ना’. तेजस्वी प्रकाश भड़कते हुए बोलेंगे कि वह करण कुंद्रा( Karan Kundrra) से तो पूछ ले उसे किसके साथ रहना है. यहां पर इसके बाद शमिता शेट्टी सवाल पूछेगी ‘तुमने क्या कहा है की मैं तुम्हारे बॉयफ्रेंड के क्लोज जाना चाहती हूं’ इस पर तेजस्वी प्रकाश कहेंगी ‘हां’. तो शमिता उन्हें करारा जवाब देते हुए कहेंगे उन्हें शर्म आनी चाहिए.

Inkhabar

करण कुंद्रा तेजस्वी को शांत करने की कोशिश 

दोनों को लड़ता देख करण कुंद्रा बिच में आकर तेजस्वी को शांत करने की कोशिश करेंगे. लेकिन तेजसवी शांत होने के बजाए शमिता को खरी-खोटी सुनाई जाती हैं. इससे तो ये साफ़ देखा जा सकता है कि तेजस्वी और शमिता की दुश्मनी खुलकर सामने आएगी. जिससे फैंस का शो के लिए दिलचस्पी बना रहेगा.

ये भी पढ़ें :-

Bollywood Film : शादी के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी Vickat की जोड़ी, 100 करोड़ी फिल्म हाथ लगी
Big Incident in Unnao : उन्नाव जिले में गिरी दीवार, भाई और बहन की मौत