Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 16: शो से बाहर होते ही गौतम विज ने इस कंटेस्टेंट को बताया घर का विनर

बिग बॉस 16: शो से बाहर होते ही गौतम विज ने इस कंटेस्टेंट को बताया घर का विनर

मुंबई: बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में खूब हंगामा देखने को मिला। शो में इस हफ्ते खूब बवाल देखने को भी मिला। । शो में रोज कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता रहता है। रविवार के एपिसोड में गौतम विज शो से एलिमिनेट हो गए। पिछले हफ्ते गोरी नागोरी शो से आउट हो […]

BIGG BOSS-16
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 22:32:14 IST

मुंबई: बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में खूब हंगामा देखने को मिला। शो में इस हफ्ते खूब बवाल देखने को भी मिला। । शो में रोज कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता रहता है। रविवार के एपिसोड में गौतम विज शो से एलिमिनेट हो गए। पिछले हफ्ते गोरी नागोरी शो से आउट हो गई थी। शो से आउट होने के बाद कंटेस्टेंट अपनी मन की बात दर्शकों को अच्छे से बताते हैं। अब गौतम विज ने शो के विनर की घोषणा की है, उनके मुताबिक शो का विनर शिव ठाकरे हो सकते हैं।

ये कंटेस्टेंट होगा विनर

बिग बॉस-16 के बारे में बात करते हुए गौतम विज ने शिव ठाकरे को विनर बताया है। उन्होंने कहा, ‘शिव ठाकरे एक स्मार्ट कंटेस्टेंट है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि घर में कुछ ऐसे लोग हैं जो बेझिझक उसे ही विजेता बनाने में लगे हैं और उसका साथ देते हैं। कोई उसे रोक नहीं सकता अगर उसके ग्रुप के दोस्त ही उसे बहुत ज्यादा साथ देते है। गौतम विज ने कहा – क्योंकि शिव ठाकरे को रियलिटी शोज का अनुभव है। वो बिग बॉस मराठी और रोडिज जैसे शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुआ था। उन्होंने कहा, ‘दूसरी बात ये है कि वो लोगों को प्रभावित आसानी से कर सकता है।’

सुम्बुल पर सलमान का गुस्सा

जब शालीन और एम सी स्टेन की लड़ाई हो रही थी। उस दौरान सुम्बुल ने शालीन को टीना से भी बात नहीं करने दी। शालीन बार-बार उन्हें कह रहे थे कि टीना उनकी दोस्त है बावजूद इसके सुम्बुल ने शालीन को टीना से बात नहीं करने दी। वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘सुंबुल शालीन से बहुत ऑब्सेस्ड हैं’। सलमान आगे कहते हैं, “इन दोनों की इतनी क्या गहरी दोस्ती है कि, वह शालीन को टीना से 5 मिनट बात नहीं करने देती है। इसके बाद सुम्बुल रोते हुए कहती हैं कि उन्हें शो में नहीं रहना है। सलमान खान उन्हें कहते हैं कि, उन्हें किसी ने रोका भी नहीं है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव