Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस-16: सभी लड़कियों से फ़्लर्ट कर रहे हैं अब्दू रोजिक, निमृत को हुई जलन

बिग बॉस-16: सभी लड़कियों से फ़्लर्ट कर रहे हैं अब्दू रोजिक, निमृत को हुई जलन

मुंबई: बिग बॉस-16 में आए सभी कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है। आज तक के बिग बॉस के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा, जो किसी के साथ लड़ाई न करता हो और शो में सबसे ज्यादा दिखता हो। अब शो में ऐसे ही कंटेस्टेंट की एंट्री हुई […]

abdu rozik
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2022 22:22:26 IST

मुंबई: बिग बॉस-16 में आए सभी कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है। आज तक के बिग बॉस के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा, जो किसी के साथ लड़ाई न करता हो और शो में सबसे ज्यादा दिखता हो। अब शो में ऐसे ही कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है वो हैं परदेसी अब्दू रोजिक। अब्दू रोजिक को सभी से बेहद प्यार मिल रहा है। कंटेस्टेंट भी अब्दू के दिलों पर राज कर रहे हैं।अब अब्दू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अब्दू निम्रत कौर से ही नहीं बल्कि घर के अन्य लड़कियों के साथ फ़्लर्ट करते हुए दिख रहे हैं। ,

अब्दू का वीडियो

कलर्स टीवी ने बिग बॉस का एक प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में अब्दू और शिव साथ में होते हैं। अब्दू सबसे पहले टीना दत्ता से कहते हैं कि वह इतनी सुंदर क्यों हैं, ये कहने के बाद वो टीना को अपना नंबर देते हैं और कहते हैं कि वह उन्हें फोन करें। अब्दू गार्डन एरिया में आते हैं तभी उन्हें वहां अर्चना गौतम दिखती है अब्दू उनसे कहते हैं आपबहुत अच्छी लग रही हैं। इसके बाद अब्दू उन्हें भी अपना नंबर देते हुए कहते हैं कि रात में उन्हें फ़ोन करे।

निमृत को लगा बुरा

किचन एरिया में सौंदर्या शर्मा से अब्दू कहते हैं कि उन्हें मेकअप करने की जरुरत नहीं हैं वो ऐसे ही खूबसूरत हैं। फिर अब्दू प्रियंका चाहर चौधरी और निम्रत कौर की अभी यही कहकर तारीफ़ करते हैं। इस बीच शिव निम्रत को बताते हैं कि वह सब लड़कियों से फ़्लर्ट कर रहा है। तब निम्रत पूछती हैं, अब्दू तुम सभी को अपना नंबर दे रहे हो। अब्दू बताते हैं कि नहीं उन्होंने सिर्फ निमृत को ही अपना नंबर दिया है। निम्रत कहती हैं, तुम मुझे जलाना चाह रहे हो न।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव