Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बीमारी नहीं इस वजह से छोड़ना पड़ा अब्दू रोजिक को बिग बॉस का घर, ये है वजह

बीमारी नहीं इस वजह से छोड़ना पड़ा अब्दू रोजिक को बिग बॉस का घर, ये है वजह

मुंबई: बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक खूब सुर्ख़ियों में हैं। बिग बॉस-16 में आए सभी कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है। आज तक के बिग बॉस के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा, जो किसी के साथ लड़ाई न करता हो और शो में सबसे ज्यादा दिखता […]

ABDU
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 18:13:49 IST

मुंबई: बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक खूब सुर्ख़ियों में हैं। बिग बॉस-16 में आए सभी कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है। आज तक के बिग बॉस के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा, जो किसी के साथ लड़ाई न करता हो और शो में सबसे ज्यादा दिखता हो। शो में ऐसे ही कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी वो थे परदेसी अब्दू रोजिक। अब्दू रोजिक शो से बाहर हो चुके हैं। उनका यूँ शो छोड़ देना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। हाल ही में खबरे आई थी कि बीमारी की वजह से अब्दू को शो छोड़कर जाना पड़ रहा है लेकिन सच्चाई कुछ और है।

दरअसल इस शनिवार को बिग बॉस ने शो में हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट को जानकारी दी कि अब्दू बीमारी की वजह से नहीं बल्कि अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण घर से बेघर हुए हैं। दरअसल अब्दू के ऊपर एक वीडियो गेम बन रहा है, जिसके लिए लाइव मोशन कैप्चरिंग की आवश्यकता है। यही कारण है कि अब्दू को शो छोड़कर जाना पड़ा। वहीं खबरे आ रही हैं कि अब्दू जल्द ही शो में वापसी करेंगे।

शो में होगी अब्दू की वापसी

अब्दू रोजिक के अचानक शो छोड़कर जाने से उनके फैंस कापी निराश हुए थे। सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में फैंस द्वारा ट्रेंड भी चलाया गया। अब ऐसी खबर है कि अब्दू दोबारा शो में वापसी कर सकते हैं।

दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं

18 साल के अब्दु रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं और वह तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर अब्दु रोजिक के फॉलोवर्स की लिस्ट में कोई कमी नहीं है। उनकी इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग बॉलीवुड के कई एक्टर्स से भी ज्यादा है। करीब 3 मिलियन से अधिक उनके चाहने वाले हैं। अब्दु भी अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और अक्सर मस्ती भरे वीडियो शेयर करते हैं।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव