Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस पर गोरी नागोरी ने पहना हिजाब, चौंक गए घरवाले

बिग बॉस पर गोरी नागोरी ने पहना हिजाब, चौंक गए घरवाले

नई दिल्ली: हरियाणा की शकीरा’ के नाम से मशहूर गोरी नागोरी इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के घर में बंद हैं और अच्छा गेम खेल रही हैं। बीते दिनों उन्हें गलत जेस्चर दिखाने के वजह से करण जौहर और सलमान खान से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2022 22:38:06 IST

नई दिल्ली: हरियाणा की शकीरा’ के नाम से मशहूर गोरी नागोरी इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के घर में बंद हैं और अच्छा गेम खेल रही हैं। बीते दिनों उन्हें गलत जेस्चर दिखाने के वजह से करण जौहर और सलमान खान से डांट पड़ी थी। जहां ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसी बीच, अब गोरी ‘बिग बॉस 16’ में हिजाब पहने नजर आई, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं।

हिजाब में दिखी गोरी

गोरी नागोरी को पहली बार बिग बॉस में हिजाब पहने देखा गया। बिग बॉस के लाइव एपिसोड में गोरी हिजाब लुक में दिखी। ऐसा पहली बार था, जब गोरी का ये रूप कैमरे के सामने दिखा। उनके इस लुक को देख कर टीना दत्ता चौंक जाती है। जब बाथरूम से गोरी हिजाब पहनकर तैयार होकर बाहर निकलती है, तब टीना उनसे पूछती है कि कुछ खास है क्या आज ? गोरी कहती हैं नहीं। इससे लगता है कि, वह बिग बॉस के घर में नमाज पढ़ती है, सोशल मीडिया पर उनका ये अवतार देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

कौन है गोरी नागौरी

गोरी नागौरी अपने बोल्ड डांस के लिए जानी जाती हैं। डांसर राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी में कई स्टेज पर परफॉर्मेंस कर चुकी हैं। उनके बोल्ड डांस के कारण कई विवाद भी हुए हैं।

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया पर ये पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट 1 से 11 अक्टूबर तक दिखाए गए एपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं अब्दु रोजिक, दूसरे नंबर पर प्रियंका चौधरी, तीसरे नंबर पर शिव, चौथे नंबर पर निमृत और पांचवें नंबर पर एमसी स्टैन हैं ।

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

 

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी