Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 16: शिव और गोरी का हुआ झगड़ा, कहा-मेरे बाप मत बनो

बिग बॉस 16: शिव और गोरी का हुआ झगड़ा, कहा-मेरे बाप मत बनो

मुंबई: बिग बॉस 16 में गोरी नागौरी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले डांसर की अर्चना के साथ लड़ाई हुई और अब वो दोस्त शिव के साथ भिड़ गई हैं। हाल ही में सलमान खान ने उनका असली चेहरा घरवालों को दिखाया था और बताया था कि कैसे वह अपने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2022 22:14:45 IST

मुंबई: बिग बॉस 16 में गोरी नागौरी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले डांसर की अर्चना के साथ लड़ाई हुई और अब वो दोस्त शिव के साथ भिड़ गई हैं। हाल ही में सलमान खान ने उनका असली चेहरा घरवालों को दिखाया था और बताया था कि कैसे वह अपने दोस्तों के खिलाफ गेम प्लान कर रही हैं। सलमान ने बताया कि गोरी खुद को घर का मास्टर माइंड समझ रही हैं। गौरी की असलियत सामने आने के बाद उनके दोस्त शिव ठाकरे, साजिद खान, एम सी स्टैन और अब्दु ने उन्हें अपने ग्रुप से बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद वह घर में हर किसी से झगड़ते हुए दिख रही हैं।

शिव-गोरी का झगड़ा

बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में गोरी नागौरी अपने पुराने दोस्त शिव ठाकरे के साथ झगड़ा करने वाली है। शो के इस एपिसोड में कैप्टन अब्दू की बात न मानने पर शिव, गौरी को डांटते हैं, साथ ही वो कहते हैं, “आप खाली बैठे हो लंच के लिए कुछ सामान चाहिए तो ला के दूँ क्या। मैंने तो सब कुछ दिया था। लेकिन उन्हें कुछ और ही चाहिए तो आप ला के दे सकते हो। फिर भी एक ही जगह पर बैठकर फोकट का खाना खा रहे हो।”

शिव के इतने कहने पर गोरी आग बबूला हो जाती है। गोरी जवाब देते हुए कहती हैं, “आपको क्या चाहिए मैं अब खाना भी न खाऊं क्या। मैंने कमरे से कुछ राशन लिया था तो आपने मुझ पर चोरी का इल्जाम लगाया था। शिव आप मेरे बाप मत बनो।”

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया पर ये पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट 1 से 11 अक्टूबर तक दिखाए गए एपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं अब्दु रोजिक, दूसरे नंबर पर प्रियंका चौधरी, तीसरे नंबर पर शिव, चौथे नंबर पर निमृत और पांचवें नंबर पर निमृत हैं ।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव