Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 16: घर से निकलते ही श्रीजिता ने बताई टीना की सच्चाई, कहा-अच्छे से जानती हूँ…

Bigg Boss 16: घर से निकलते ही श्रीजिता ने बताई टीना की सच्चाई, कहा-अच्छे से जानती हूँ…

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ ने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिए। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। टीवी एक्टर्स, रैपर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं। इस सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होगा। जहां दर्शक सभी […]

bigg boss- 16
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 18:17:21 IST

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ ने आते ही दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिए। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। टीवी एक्टर्स, रैपर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं। इस सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होगा। जहां दर्शक सभी के गेम पर नजरें टिकाए बैठे हैं। शनिवार को प्रसारित किए गए एपिसोड में इस सीजन का पहला एलिमिनेशन हुआ था।

सलमान खान ने ऐलान किया कि श्रीजिता डे का सफर बिग बॉस से ख़त्म होता है। जो कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड थे – एमसी स्टैन, शालीन भनोट, गोरी नागोरी, टीना दत्ता, और श्रीजिता डे। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इन सबमें संभवत: गोरी नागोरी घर से बेघर होगी लेकिन वो श्रीजिता थी जिसे सबसे कम वोट मिले। जैसा कि शो में साफ़ दिख रहा था कि श्रीजिता और टीना दत्ता की आपस में नहीं बनती थी। बिग बॉ‘स के घर से बाहर निकलते ही श्रीजिता ने टीना दत्ता पर तंज कसा है।

टीना को पसंद नहीं करती श्रीजिता

श्रीजिता और टीना ने शो में एक साथ एंट्री ली थी। उस टाइम दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त कहा था। हालांकि घर के अंदर जब दोनों दिखें तो सच्चाई सामने आ गई। ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट बिग बज नाम का एक एक शो लेकर हाजिर होने वाला है, जिसमें बिग बॉस के पहले सीजन के कंटेस्टेंट और इस सीजन के एविक्टेड कंटेस्टेंट के बीच गेम होता है। बिग बज से बात करते हुए श्रीजिता ने टीना दत्ता को लेकर कहा, ‘मैं उसे कई सालों से जानती हूं इसलिए मैं उसे अच्छे से जानती हूँ। उनके साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है क्योंकि वह बहुत असुरक्षित महसूस करती है।

टीना के लिए क्या कहा?

श्रीजिता आगे कहती हैं, ‘बिग बॉस का घर मेरे लिए एक नया सफर था लेकिन मैं उसके साथ दोस्ती नहीं करना चाहती थी। क्योंकि किसी आग में हाथ डालने से आपको पता है कि हाथ जलेगा ही। क्या आप डालोगे। मैं उससे ज्यादा घुली मिली नहीं हूँ लेकिन अगर उसने मुझे उकसाया होता तो मैं पक्का उससे बदला लेती।‘

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव