Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस-16 : अर्चना की घर में हुई वापसी, सलमान खान ने कंटेस्टेंट को समझाया

बिग बॉस-16 : अर्चना की घर में हुई वापसी, सलमान खान ने कंटेस्टेंट को समझाया

मुंबई: बिग बॉस-16 का ये हफ्ता ड्रामा से भरपूर था। घर में ऐसा कोई मुद्दा नहीं था, जिस पर घरवालों की बहस न हुई हो। यहां तक कि शो से अर्चना गौतम को निष्कासित तक कर दिया गया। दरअसल अर्चना ने शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था, जिस कारण बिग बॉस ने उन्हें घर […]

archana gautam
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2022 21:52:55 IST

मुंबई: बिग बॉस-16 का ये हफ्ता ड्रामा से भरपूर था। घर में ऐसा कोई मुद्दा नहीं था, जिस पर घरवालों की बहस न हुई हो। यहां तक कि शो से अर्चना गौतम को निष्कासित तक कर दिया गया। दरअसल अर्चना ने शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था, जिस कारण बिग बॉस ने उन्हें घर से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अर्चना के सपोर्ट में उतरे हैं। साथ ही उनके फैंस ने शिव ठाकरे पर अर्चना को उकसाने का आरोप लगाया है। वह लगातार अर्चना पर उनकी पार्टी को लेकर वार करते रहते हैं। बिग बॉस शिव से कहते हैं कि वो क्या चाहते हैं कि अर्चना को निष्कासित करना चाहिए या नहीं ? इसके बाद वह कहते हैं कि हिंसा के आरोप में उन्हें घर से बाहर करना चाहिए। अब बिग बॉस अपने एक फैसले से सबको चौंकाने वाले हैं।

अर्चना की वापसी

बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम वापस शो में एंट्री लेने वाली है। सोशल मीडिया पर अर्चना के वापस लौटने की तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वह प्रियंका चौधरी के साथ घर में वापसी करती है। उनके सामने शिव ठाकरे खड़े होते हैं, जो उनकी तरफ देख रहे होते हैं। अर्चना की वापसी से शिव हैरान हो जाते हैं।

घरवालों का रिएक्शन

अर्चना की घर में वापसी क्या हुई सब घरवाले चौंक गए। कोई उन्हें वापस देख मुस्कुराता, प्यार से गले लगाता तो वहीं कोई बिल्कुल नाखुश और शांत नजर आता। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है।इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- कोई खुश है तो कुछ घरवाले उदास।

प्रियंका हुई खुश

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अर्चना को एक्टीविटी एरिया रूम में बैठाया गया। वहीं सलमान ने अर्चना को समझाया था कि कौन उनका अपना है और कौन नहीं। इसके बाद अर्चना ने सलमान से माफी मांगी। अर्चना घर में आकर सौंदर्या और प्रियंका को गले लगाती हैं। वहीं गौतम और अंकित से भी अर्चना गले लगती हैं।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव