Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस-16 : शो में हुई अर्चना की वापसी फिर भी नहीं बदले तेवर

बिग बॉस-16 : शो में हुई अर्चना की वापसी फिर भी नहीं बदले तेवर

मुंबई: बिग बॉस-16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में अर्चना बिग बॉस के घर से बेघर हो गई थी। हालांकि, उनकी शो में एक बार फिर से वापसी हो गई है। सलमान खान के इतने समझाने के बाद भी अर्चना ने घर में आते ही अपने पुराने तेवर दिखाने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 22:57:07 IST

मुंबई: बिग बॉस-16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में अर्चना बिग बॉस के घर से बेघर हो गई थी। हालांकि, उनकी शो में एक बार फिर से वापसी हो गई है। सलमान खान के इतने समझाने के बाद भी अर्चना ने घर में आते ही अपने पुराने तेवर दिखाने शुरु कर दिए है। शो के कंटेस्टेंट साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया को लगा था कि अब उन्हें अकल आ जाएगी। साजिद खान और निमृत को लगा था वापस आने के बाद अर्चना के स्वभाव में बदलाव देखने को मिलेगा। अर्चना भी घर में आने के बाद सबसे यह कह रही थी कि अब वह बदल गई हैं, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा तो नहीं लग रहा है।

अर्चना ने फिर किया सबको हैरान

मेकर्स ने बिग बॉस 16 का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में अर्चना, प्रियंका चाहर चौधरी से चीनी की बहस शुरु करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किचन एरिया में जब प्रियंका अर्चना से चीनी मांगती हैं। दरअसल प्रियंका, अर्चना से पूछती हैं कि ‘तू चीनी लाई?’ इस पर अर्चना कहती हैं कि यह उनकी पर्सनल चीनी है। इस पर प्रियंका कहती हैं कि ‘चीनी तो कॉमन है’ .फिर अर्चना कहती हैं कि उनकी चीनी कॉमन बिल्कुल भी नहीं है। वह कहती हैं, ‘तुम टीना की चीनी ले लो ना, उनकी कॉमन है।’ इतना सुनते ही प्रियंका को गुस्सा आ जाता है। प्रियंका गुस्से में कहती हैं, ‘अर्चना आज आपकी बारी है कल किसी और की होगी। बस ये बात जरूर याद रखना आप।’

फिर लड़ पड़ी अर्चना

लॉन एरिया में जाकर अर्चना, टीना के पास जाती है और उनसे कहती हैं कि ‘टीना आपके पास कॉमन चीनी है। आप उसे कॉमन में रख दीजिए, चीनी चुराकर रखना अच्छी बात नहीं है।’ अर्चना की इस बात पर टीना चिढ जाती हैं। फिर टीना कहती हैं -चुराई नहीं है चीनी, बल्कि वह राशन में आई है। इसके बाद चीनी का मुद्दा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इस लड़ाई में सौंदर्या और शालीन भी शामिल हो जाते हैं। इन दोनों की प्रियंका से भी जमकर बहस हो जाती है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव