Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 16: गोरी-सुम्बुल के बीच डांस का महामुकाबला, कौन कर पाया सलमान को खुश

Bigg Boss 16: गोरी-सुम्बुल के बीच डांस का महामुकाबला, कौन कर पाया सलमान को खुश

मुंबई: बिग बॉस 16 शुरुआत से ही खूब चर्चा में है। शो को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो में खूब लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं, वहीं प्यार के चर्चे भी हो रहे हैं। एक तरफ घरवालों की उलझने और दूसरी बिग बॉस हाउस में सेलेब्स की गेस्ट एंट्री का […]

bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2022 23:02:49 IST

मुंबई: बिग बॉस 16 शुरुआत से ही खूब चर्चा में है। शो को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो में खूब लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं, वहीं प्यार के चर्चे भी हो रहे हैं। एक तरफ घरवालों की उलझने और दूसरी बिग बॉस हाउस में सेलेब्स की गेस्ट एंट्री का कंटेंट लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। वहीं आज शो में गोरी और सुम्बुल के बीच डांस का महामुकाबला होगा।

गोरी-सुम्बुल का जबरदस्त डांस

गोरी नागौरी अपने हिट सॉन्ग ‘गोरी नाचे’ पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। रेड शरारा सूट में वह धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सलमान खान को काफी खुश करती हैं। तारीफ करने के बाद सलमान पूछते हैं कि कोई है जो गोरी को टक्कर दे सकता है। इसपर टीना दत्ता सुम्बुल तौकीर का नाम लेती है। सुम्बुल, ‘कभी लगे मोनालिसा’ पर परफॉर्म करती हुई नजर आती है। परफॉर्मेंस के बाद गोरी और सुम्बुल दोनों के बीच एक प्रतियोगिता होती है, और गाना चलता है ‘गोरी नाचे’.

गोरी के साथ सुम्बुल भी उनका सिग्नेचर स्टेप करती हुई नजर आती हैं। दोनों के इस परफॉर्मेंस देखकर कहना पड़ेगा कि सुम्बुल ने गोरी को बराबर की टक्कर दी है। सलमान खान भी दोनों के इस टैलेंट से काफी इंप्रेस होते हैं। फैंस के बीच गोरी और सुम्बुल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कोई सुम्बुल की परफॉर्मेंस को फायर कह रहा है तो कोई गोरी के लिए कह रहा है।

सुंबुल तौकीर की फीस

स्टार प्लस के पॉपुलर शो इमली की एक्ट्रेस सुंबुल। इस शो के लिए उन्हें मोटी रकम दी जा रही है। ‘आपकीप्यारी इमली यानी कि सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) ‘बिग बॉस 16’ में एक हफ्ते के करीब 12 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं। इस बात की जानकारी फैनपेज पर मिली है। लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर ना तो ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

 

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद