Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss : गौतम को दी थी साजिद ने खूब गालियां , सलमान ने लगाई क्लास

Bigg Boss : गौतम को दी थी साजिद ने खूब गालियां , सलमान ने लगाई क्लास

मुंबई: जब से Bigg Boss के घर में साजिद खान की एंट्री हुई है तब से सोशल मीडिया पर विवाद हो रहा है। साजिद खान की एंट्री पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि साजिद खान को घर से बाहर करने के लिए कई एक्ट्रेस उनका विरोध कर रही हैं लेकिन अभी […]

bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2022 19:05:30 IST

मुंबई: जब से Bigg Boss के घर में साजिद खान की एंट्री हुई है तब से सोशल मीडिया पर विवाद हो रहा है। साजिद खान की एंट्री पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि साजिद खान को घर से बाहर करने के लिए कई एक्ट्रेस उनका विरोध कर रही हैं लेकिन अभी तक बिग बॉस की ओर से उनके खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया। शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में सलमान खान पर साजिद का पक्ष लेने का आरोप लगाया था। अभी तक साजिद के गेम की तारीफ़ होती जा रही थी लेकिन अब सलमान उनकी क्लास लगाएंगे। आज वीकेंड के वार के एपिसोड में सलमान साजिद को खूब सुनाने वाले हैं।

साजिद से पूछे सवाल

बिग बॉस का प्रोमो का सामने आया है, जिसमें सलमान एपिसोड में पूछते हैं कि, ‘साजिद इस घर के अंदर क्यों है? तब साजिद जवाब देते हैं, ‘वक्त आने पर पत्ते दिखाऊंगा।‘ सलमान उनसे कहते हैं, ‘यहां पर वक्त नहीं मिलता। आपको निकालने की वजह आप खुद बन रहे हो, आपको बात समझ में आ रही है कि नहीं?‘

दोगले हैं साजिद

बीते हफ्ते गौतम विज को लेकर साजिद का रिएक्शन अपर सलमान ने सवाल उठाए हैं। सलमान आगे कहते हैं, ‘आप दोगले नजर आ रहे हो, स्टैंड लेते हो और फिर स्टैंड तुरंत बदल लेते हो, ये डबल स्टैंडर्ड्स है।‘

साजिद ने दी थी गालियां

गौतम विग ने कैप्टेन बनने के चक्कर में घरवालों का राशन कुर्बान कर दिया था। गौतम के इस फैसले के बाद साजिद खान ने उनको खूब गालियां देना शुरू कर दिया। जब गौतम या कोई घर वाला उन्हें ऐसा करने से मना करता तो साजिद खान ने कहा कि वह उन्हें गालियां देते रहेंगे। उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है, अगर बिग बॉस उन्हें घर से बाहर भी कर दें।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव