Inkhabar

Big Boss 16 : आखिर क्यों फूट फूटकर रोने लगे Abdu Rozik?

नई दिल्ली : इस समय बिग बॉस 16 को लेकर बी टाउन की हलचल और ख़बरों का बाजार दोनों तेज है. शो के किसी कंटेस्टेंट को सबसे ज़्यादा प्यार मिल रहा है तो वो है अब्दु रोज़िक. लेकिन ताजा एपिसोड में अब्दु को रोते हुए और इमोशनल होते हुए देखा गया. आइए आपको बताते हैं […]

Abdu Rozik crying in big boss
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 15:35:44 IST

नई दिल्ली : इस समय बिग बॉस 16 को लेकर बी टाउन की हलचल और ख़बरों का बाजार दोनों तेज है. शो के किसी कंटेस्टेंट को सबसे ज़्यादा प्यार मिल रहा है तो वो है अब्दु रोज़िक. लेकिन ताजा एपिसोड में अब्दु को रोते हुए और इमोशनल होते हुए देखा गया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर उनके रोने की क्या वजह थी और उन्हें किस बात ने परेशान किया.

फैंस की आंखें भी हुई नम

नन्ही सी जान फिर भी हुनर कमाल…बात हो रही है बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक की जो इस समय शो की जान हैं. दर्शक हो या घर वाले या फिर खुद सलमान खान, अब्दु का जादू इस समय सबपर छाया हुआ है. लेकिन सबके दिलों में बेस अब्दु के हंसते मुस्कुराते चेहरे पर उदासी और परेशानी पहली बार दिखाई दी. जहां हाल ही में अब्दु की आँखें नम देख कर उनके फैंस की भी आंखें नम हो गई. दरअसल शो के लाइव फीड में अब्दु को काफी अपसेट देखा गया. वो इतने अपसेट थे कि वह रोने ही लगे.

इसलिए रोए अब्दु

दरअसल अब्दु के रोने की वजह घर में चिकन ना मिलना है. बता दें, बिग बॉस के घर में सिर्फ वेज खाना ही मिल रहा है. बस अब्दु इसी बात से परेशान हो गए थे. जब उन्हें कई दिनों बाद भी चिकन नहीं मिला तो वह उदास हो गए और रोने लगे. जब अब्दु की उदासी देख कर मान्या उनसे सवाल करती हैं कि क्या हुआ? तो अब्दु बताते हैं कि उन्हें उनका फेवरेट चिकन और बुर्गीर (बर्गर) खाना है. इसके बाद मान्या अब्दु को समझाती हैं कि अगर वह बिग बॉस से कहेंगे तो हो सकता है कि बिग बॉस उनके लिए कुछ ना कुछ भेज दें. क्योंकि अब्दु उनके देश के मेहमान हैं. बता दें, अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव