Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: दिवाली पर फूटा भाईजान का गुस्सा, शिकार बने ऐश्वर्या शर्मा और मनारा चोपड़ा

Bigg Boss 17: दिवाली पर फूटा भाईजान का गुस्सा, शिकार बने ऐश्वर्या शर्मा और मनारा चोपड़ा

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब धूम धड़ाका होते देखने को मिलता है। दिवाली से पहले ही घर वालों के बीच बातों के ढेर सारे पटाखे फूटे हैं। वहीं, दिवाली के दिन सलमान खान गुस्से में नजर आएंगे। वीकेंड का वार में कुछ कंटेस्टेंट्स की सलमान क्लास लगाते देखे जाएंगे। बिग […]

Bigg Boss 17: दिवाली पर फूटा भाईजान का गुस्सा, शिकार बने ऐश्वर्या शर्मा और मनारा चोपड़ा
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2023 12:14:56 IST

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब धूम धड़ाका होते देखने को मिलता है। दिवाली से पहले ही घर वालों के बीच बातों के ढेर सारे पटाखे फूटे हैं। वहीं, दिवाली के दिन सलमान खान गुस्से में नजर आएंगे। वीकेंड का वार में कुछ कंटेस्टेंट्स की सलमान क्लास लगाते देखे जाएंगे।

बिग बॉस’ के घर होगा दिवाली सेलिब्रेशन

फैंस को सिर्फ सलमान का गुस्सा ही देखने को नहीं मिलेगा। इस दिवाली बिग बॉस के घर में कटरीना कैफ, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एंट्री लेने वाले हैं। भारती हमेशा की तरह इस बार भी अपनी कॉमेडी से सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट करेंगी। जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ऐश्वर्या शर्मा पर उनके बिहेवियर को लेकर भड़ास निकालते हैं। वह कहते हैं, “आप नील को उस मुकाम पर लेकर जाना चाह रही हो कि वह चिल्ला दें। जो अपमान आप नील का करती हैं, वह सही नहीं है। यह डिजास्टर का वन एंड ओनली फार्मूला है।” सलमान की बातें सुन ऐश्वर्या के चेहरे पर 12 बज जाते हैं।

मनारा को भी नहीं बख्शा

इसके बाद बारी आती है मनारा चोपड़ा की। सलमान, मनारा से कहते हैं, “मौसम विभाग की भविष्यवाणी आई है कि सैलाब आने वाला है। तो हमारे कुछ बोलने से पहले सैलाब बहा दो। मुद्दा हमारा नहीं है, मुद्दा आपका है।” सलमान खान की डांट के बाद घर में मस्ती वाला माहौल भी देखने को मिलेगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि कटरीना कैफ स्टेज पर आती हैं। वह सलमान खान के साथ लेकर प्रभु का नाम पर शानदार डांस करती हैं। उनके साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी शो में अपनी कॉमेडी का तड़का लगते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – http://Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामलें की एफआईआर दर्ज, एसआईटी गठित