Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का हिस्सा बनते ही ओली ने अपने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का हिस्सा बनते ही ओली ने अपने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया की हर पार्टी में चमकने वाले शख्स ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी ‘बिग बॉस 17’ का अब हिस्सा बन गए हैं. हालांकि ‘शनिवार का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी ओरी का परिचय कराया है. बता दें कि ओरी फिल्मी जगत के ना होने के बाद भी […]

Bigg Boss 17:
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2023 13:28:08 IST

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया की हर पार्टी में चमकने वाले शख्स ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी ‘बिग बॉस 17’ का अब हिस्सा बन गए हैं. हालांकि ‘शनिवार का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी ओरी का परिचय कराया है. बता दें कि ओरी फिल्मी जगत के ना होने के बाद भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, क्योंकि उन्हें मनोरंजन जगत की सारे बड़ी हस्तियों के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है. ओरी ने शो में प्रवेश करते ही खुद को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है.

ओरी ने खुद को लेकर किया खुलासा

शो के होस्ट से बात करते हुए ओरी ने दो घटनाओं का खुलासा किया है. जिसमें वो हत्या के प्रयास का शिकार बने थे. हालांकि उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें डांस करते समय उनके दोस्त उन्हें धक्का दे रहे थे. ओरी ने अपने एक वीडियो के बारे में बात की और खुलासा किया कि कैसे उनके दोस्त ने उनकी हत्या का प्रयास किया था, साथ ही उन्होंने कहा कि ‘एक बार हैलोवीन पार्टी में डांस करते समय दोस्तों ने मुझे धक्का दे दिया था और ये रील भी वायरल हो गई थी. फिर मैं गिर गया, खिड़की के पास वाली सीट के पीछे गिर गया था, और मेरी जान भी जा सकती थी, लेकिन किसी ने इसका वीडियो बना लिया, फिर मैंने सबसे पहले अपना फोन दिया क्योंकि उसमें सबूत थे’.

बिग बॉस 17' में होगी बॉलीवुड सेलेब्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी की एंट्री! वीकेंड  का वार में मिलेगा सरप्राइज - India TV Hindi
बता दें कि दूसरी बार हत्या के प्रयास में उन्होंने कहा कि ‘मैं पूल में डूब सकता था या कमरे में भी गिर सकता था क्योंकि मेरी नजर बहुत कमजोर है और मैं पुरे नशे में था, लेकिन मैं बच गया और घर आ गया, और आज मैं उस दोस्त से बात नहीं करता, क्योंकि मुझे बाद में पता चला कि ये हत्या का प्रयास था’. बता दें कि अब ओरी की घर में एंट्री हो चुकी है, और ये देखना मजेदार होगा कि वो गेम में क्या ट्विस्ट लाने वाले है.

Adah Sharma: अदा शर्मा खरीद रही हैं सुशांत सिंह का घर, एक्ट्रेस ने अफवाहों पर तोड़ी है चुप्पी