Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17 Elimination: सलमान खान के शो पर आया एविक्शन ट्विस्ट ,जानें कौन हुआ घर से बाहर ?

Bigg Boss 17 Elimination: सलमान खान के शो पर आया एविक्शन ट्विस्ट ,जानें कौन हुआ घर से बाहर ?

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 में पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट किए गए थे। इनमें मनारा चोपड़ा नाविद सुले और अभिषेक कुमार का नाम शामिल हैं। वीकेंड का वार में एलिमिनेशन का एलान होना था जिसे सलमान खान एक बड़े ट्विस्ट के साथ लेकर आए। बिग बॉस 17 […]

Bigg Boss 17
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2023 12:36:47 IST

नई दिल्लीः बिग बॉस 17 में पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट किए गए थे। इनमें मनारा चोपड़ा नाविद सुले और अभिषेक कुमार का नाम शामिल हैं। वीकेंड का वार में एलिमिनेशन का एलान होना था जिसे सलमान खान एक बड़े ट्विस्ट के साथ लेकर आए। बिग बॉस 17 में पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड थे। इनमें मनारा चोपड़ा नाविद सुले और अभिषेक कुमार का नाम शामिल हैं। इनमें से किसी एक की शो के पहले हफ्ते में छुट्टी होनी थी।

सलमान ने की मस्ती

शो में शामिल हुए सेलेब्स, बिग बॉस 17 के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में कुछ मेहमान भी शामिल हुए। इनमें कंगना रनौत, गिप्पी ग्रेवाल, तनु, कनिका मान और विशाल आदित्य सिंह का नाम शामिल है। इन्होंने होस्ट के साथ खूब मस्ती की। बता दे ,सलमान खान ने एलिमिनेशन में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की। उन्होंने घोषणा की मनारा और नाविद में से कोई एक बाहर जाएगा।

एलिमिनेशन का ट्विस्ट

होस्ट ने ज्यादा वोट मिलने की वजह से मनारा को सुरक्षित बताया और नाविद सुले के एलिमिनेशन का एलान किया। कंटेस्टेंट्स की बढ़ी हार्ट बीट के बीच होस्ट ने कहा कि वो मस्ती कर रहे हैं, इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि इस हफ्ते बिग बॉस 17 में नवरात्रि का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में नो एलिमिनेशन वीक रखा गया है यानी किसी को भी घर से बेघर नहीं किया जाएगा।