Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जल्द आने वाला है बिग बॅास 17, जानें कितनी फीस ले रहे हैं होस्ट सलमान खान

जल्द आने वाला है बिग बॅास 17, जानें कितनी फीस ले रहे हैं होस्ट सलमान खान

नई दिल्ली। बिग बॅास 17 को लेकर सभी की नजरें लगी हुई हैं, ऐसे में हर कोई यह जानना चहता है कि बिग बॅास के होस्ट सलमान खान कितनी फीस ले रहे हैं, बता दें कि इंडियन टेलीविजन का पॅापुलर रियलीटी शो बिग बॅास 17 जल्द ही कलर्स टीवी पर 14 अक्टूबर पर शुरू होने […]

salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2023 19:13:55 IST

नई दिल्ली। बिग बॅास 17 को लेकर सभी की नजरें लगी हुई हैं, ऐसे में हर कोई यह जानना चहता है कि बिग बॅास के होस्ट सलमान खान कितनी फीस ले रहे हैं, बता दें कि इंडियन टेलीविजन का पॅापुलर रियलीटी शो बिग बॅास 17 जल्द ही कलर्स टीवी पर 14 अक्टूबर पर शुरू होने जा रहा है और इसके फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं, अब देखना यह होगा की यह शो इस साल क्या ड्रामा और एंटरटेनमेंट लेकर आएगा। ऐसे में एक सवाल सबके मन में है कि बिग बॅास 17 को होस्ट करने के सलमान खान कितनी फीस ले रहे हैं ? तो इसका जबाव आपको चौंका देगा।

सलमान कितनी फिस लेंगे

सलमान खान शो होस्ट करने की मोटी फीस ले रहे हैं बता दें की सलमान खान हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये ले रहे हैं हालाँकि सलमान खान इस शो को सिर्फ शनिवार और रविवार को दो दिन ही होस्ट करते हैं इसका मतलब है कि वह हर एपिसोड का 6 करोड़ रुपये लेते हैं। इतना ही नहीं अगर शो तय समय से ज्यादा यानि 4 महीने तक चलता है, तो सलमान खान को पुरे सीज़न के 200 करोड़ रुपये की भारी रकम मिलेगी हलाँकि सलमान खान की फीस को लेकर अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है।

बिग बॅास के अहम हिस्सा

सलमान खान बिग बॅास शो के चौथे सीज़न 2010 से जुड़े हुए हैं, वे इस शो का खास हिस्सा बन चुके हैं उनकी होस्टिंग शो रेटिंग ऊपर रखती है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले टीवी होस्टों में से एक हैं इतना ही नहीं पिछले सालों में उनकी फीस भी बढी है।