Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 18 का प्रोमो आउट, जानिए कब होगा शो का प्रीमियर?

बिग बॉस 18 का प्रोमो आउट, जानिए कब होगा शो का प्रीमियर?

नई दिल्लीः बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो कल रात रिलीज किया गया. इस प्रोमो में शो की तारीख और समय का खुलासा किया गया है. प्रोमो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. जानिए कब होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर? तारीख और समय का खुलासा इसका प्रोमो कल रात कलर्स टीवी के ऑफिशियल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2024 13:59:43 IST

नई दिल्लीः बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो कल रात रिलीज किया गया. इस प्रोमो में शो की तारीख और समय का खुलासा किया गया है. प्रोमो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. जानिए कब होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर?

तारीख और समय का खुलासा

इसका प्रोमो कल रात कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया गया. इस प्रोमो में शो के ग्रैंड प्रीमियर की तारीख और समय दोनों का जिक्र किया गया था. बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स और जियो सिनेमा पर होगा.

प्रोमो में दिखा सलमान का स्वैग

इस प्रोमो में सलमान खान फुल एनर्जी में नजर आ रहे हैं. सलमान इस सीजन को नई थीम ‘टाइम के तांडव’ के साथ शो को होस्ट करने जा रहे हैं। प्रोमो में सैल्मन का अलग स्वैग नजर आ रहा है और बैकग्राउंड में उनका वॉइस ओवर भी बज रहा है. शो के प्रोमो में टाइम ट्रैवल और साइंस का भी जिक्र किया गया है. प्रोमो शेयर करते हुए सस्पेंस भरे कैप्शन में लिखा है कि, ”इस बार घर में आएगा भूचाल, क्योंकि बिग बॉस में होगा वक्त का तांडव.”

ये 15 वां सीजन

बिग बॉस सीजन 18 बतौर होस्ट सलमान खान का 15वां सीजन होने वाला है. सलमान खान 2011 से इसे होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान ने बिग बॉस ओटीटी के सीजन को भी हॉट बना दिया था. लेकिन इस साल सलमान ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 होस्ट नहीं किया।

Also read…

तेलुगु फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज! आमिर खान ने किया सम्मानित