Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी पर लगा चोरी का आरोप! कहा- अच्छा बनने का ढोंग करती हैं

बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी पर लगा चोरी का आरोप! कहा- अच्छा बनने का ढोंग करती हैं

Priyanka Chahar Choudhary  नई दिल्ली : डिज़ाइनर इशिता ने बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा परेशान किया गया है. इतना ही नहीं उनके 30 हजार पाउंड्स भारतीय रुपये के अनुसार करीब 31 लाख के कपड़े चुराए गए हैं। इशिता ने बताया कि प्रियंका […]

Priyanka Chahar Choudhary
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2023 20:30:45 IST

Priyanka Chahar Choudhary 

नई दिल्ली : डिज़ाइनर इशिता ने बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा परेशान किया गया है. इतना ही नहीं उनके 30 हजार पाउंड्स भारतीय रुपये के अनुसार करीब 31 लाख के कपड़े चुराए गए हैं। इशिता ने बताया कि प्रियंका चहर सोशल मीडिया पर अच्छा बनने का ढोंग करती है. वैसे हकीकत में तो बस वो दूसरों को परेशान ही करती रहती है.

प्रियंका ने कॉपी किया

बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी अपनी फैशनेबल पर्सनैलिटी और बेबाक बोलने को लेकर लाइमलाइट में आईं थी. लेकिन अब वह मुसीबत में फंस गई हैं. बता दें, प्रियंका पर डिजाइनर इशिता गुप्ता ने चोरी करने का आरोप लगाया हैं. इशिता ने बताया कि अभिनेत्री ने उनके कपड़े को चुराया है और स्टाइल को भी कॉपी किया है.

स्क्रीनशॉट हुए वायरल

सोशल मीडिया पोस्ट्स में इशिता गुप्ता ने अभिनेत्री को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. डिज़ाइनर अभिनेत्री को ऑब्सेस्ड लेडी बता रही है. इशिता का कहना है कि प्रियंका की पीआर टीम थोड़ी साइकोटिक है. इशिता ने आरोप लगाया है कि उन्हें बहुत परेशान किया जाता है. यहां तक कि उनके 30 हजार पाउंड्स भारतीय रुपये के अनुसार करीब 31 लाख के कपड़े चुराए हैं. इशिता गुप्ता ने ट्विटर पर शेयर किए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट अब वो बहुत वायरल हो रहे हैं.

डिजाइनर ने किए ट्वीट

डिजाइनर ने अपने एक ट्वीट में लिखा- मांग लेती तो मैं दे देती. बिना पूछे कपड़े लेना और भाग जाना चोरी ही होती है. लेकिन इस चीज पर पीआर करना अच्छी बात नहीं है. खुद लड़ो इससे और खुद की लड़ाई पर पीआर करो. मैं इस तरह के पीजेंट्स के लिए इंटरेस्टेड नहीं हूं.

इशिता के मुताबिक, प्रियंका सोशल मीडिया पर बस अच्छा बनने का ढोंग करती हैं. वो असल में दूसरों को बस परेशान ही करती हैं. सुनने में ये भी आया है कि इशिता प्रियंका की एक्स फ्लैटमेट रही है. इस पूरे मामले पर प्रियंका और उनकी टीम से अभी कोई जवाब नहीं आया है.

यह भी पढ़े : 

Dream Girl 2 : फिर से बदली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की रिलीज़ डेट, विक्की कौशल से आयुष्मान लेंगे टक्कर

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे