Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी का असली चेहरा आया सामने,बॉयफ्रेंड ने खोली दी पोल

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी का असली चेहरा आया सामने,बॉयफ्रेंड ने खोली दी पोल

Bollywood news :शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर में जमकर सुर्खियों बटोर रहीं है.शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के औरेया जिले की रहने वाली है.वह अपने देसी अंदाज से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं.लेकिन इस बार वह शो की बजाए अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में […]

bigg boss ott 3
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2024 16:50:58 IST

Bollywood news :शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर में जमकर सुर्खियों बटोर रहीं है.शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के औरेया जिले की रहने वाली है.वह अपने देसी अंदाज से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं.लेकिन इस बार वह शो की बजाए अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक शख्स कैमरे के सामने आया है और उसने दावा किया कि वह शिवानी का बॉफ्रेंड हैं.उस शख्स ने शिवानी पर कई गंभीर आरोप लगाए

अमित को बॉयफ्रेंड मानने से शिवानी का इनकार

बिग बॉस ओटीटी 3 में जब से शिवानी कुमारी ने एंट्री मारी है.तब से लगातार वह चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.बता दें कि शिवानी की पोल-पट्टी खोलने के लिए उनका बॉयफ्रेंड सामने आ चुका है.शिवानी को लेकर उनके बॉयफ्रेंड ने कई बड़े खुलासे किए हैं.बता दें कि शिवानी के बॉयफ्रेंड का नाम अमित मिश्रा है.उनके बॉयफ्रेंड ने कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि वह शिवानी को तीन साल से जानते हैं.शिवानी के घर वाले भी उन्हें जानते है.हमारी शादी की बात भी हो चुकी थी.लेकिन बिग बॉस के घर में जाने के बाद वह बोल रही है कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है.

शिवानी ने किया था शादी का वादा

अमित ने अभिषेक नाम के एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवानी जिसको भाई-भाई कहती थीं.लेकिन वह भाई नहीं है .लेकिन पहले अभिषेक को शिवानी और मेरे बारे में नहीं पता था .लेकिन पहले अभिषेक को शिवानी और मेरे बारे में नहीं पता था.लेकिन अभिषेक को पता चला तो वह चाहता था कि मैं उसके रास्ते से हट जाऊ..अमित ने आगे बताया कि वह और शिवानी कुछ समय के लिए अलग हो गए थे.क्योंकि उनका मानना था कि दोनों पहले तरक्की कर लें फिर बाद में शादी कर लेंगे.

शिवानी का बेहोश होना फेक

शिवानी ने बिग बॉस के घर में बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है.उन्होंने जिदंगी में बहुत गरीबी देखी है.इस परअमित मिश्रा ने शिवानी की पोल खोलते हुए कहा कि वह झूठ बोल रही हैं.शिवानी पहले गरीब थीं .लेकिन अब ऐसा नहीं हैं.पता नहीं वह ऐसा दिखाने की कोशिश क्यों कर रही है.अमित ने कहा शिवानी जो असल जिदंगी में हैं लेकिन वह बिग बॉस के घर में कुछ और ही है.

ये भी पढ़े :हॉरर-कॉमेडी वाली ‘काकुड़ा’ नहीं कर पाई दर्शकों को इंप्रेस, स्त्री-मुंज्या बनने से भी रह गई पीछे