Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss Season 12: सलमान खान का बिग बॉस 16 सिंतबर से शुरू, मिलिंद सोमन, राधे मां सहित ये 13 सेलेब्रिटी प्रतिभागी

Bigg Boss Season 12: सलमान खान का बिग बॉस 16 सिंतबर से शुरू, मिलिंद सोमन, राधे मां सहित ये 13 सेलेब्रिटी प्रतिभागी

bigg boss season 12: बिग बॉस सीजन 12 बहुत जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. सलमान खान के बिजी सेड्यूल के चलते इस बार बिग बॉस पिछले सीजन्स की अपेक्षा एक महीने पहले ऑन एयर किया जाएगा. तैयारियां तेजी से चल रही हैं और इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है. इनमें राधे मां और मिलिंद सोमन सहित 13 लोग नजर आएंगे.

salman khans big boss to premiere on 16 september
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2018 22:11:37 IST

मुंबई. छोटे पर्दे का सबसे सनसनीखेज शो बिग बॉस सीजन 12 इस साल अपने निर्धारित समय से करीब महीना भर पहले शुरू होने जा रहा है. यह जल्दी हो रही है सलमान खान के पास समय की कमी के चलते. ऐसी खबरें हैं कि बिग बॉस सीजन 12, 16 सितंबर को ऑन एयर होगा. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस बार सेलेब्स की बात करें तो रिया सेन, मिंलिंद सोमन और राधे मां सहित 13 प्रतिभागियों के शॉर्टलिस्ट होने की खबर है.

अभी चैनल और निर्माता की तरफ से बिग बॉस सीजन 12 के ऑन एयर होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सलमान खान हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग के सिलसिले में माल्टा गए हैं. माल्टा जाने से पहले ही उन्होंने बिग बॉस 12 का प्रोमो शूट किया है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस जोड़ियों वाला होगा. ये जोड़ियां बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ही नहीं बल्कि, सास-बहू, चाचा भतीजा और ऑफिस के बॉस और उसके कर्मचारी की भी हो सकती हैं.

पिछले तीन साल से यह शो अक्टूबर में शुरू होता है. लेकिन इस बार एक महीने पहले शुरू करने की वजह बताई जा रही है कि सलमान खान की डेट्स को लेकर लोचा हो रहा है. उनकी डेट्स फिक्स हैं. ऐसे में इसे जल्दी शुरू किया जा रहा है.

रित्विक धनजानी और आशा नेगी
इस बार जिन प्रतियोगियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है उनमें एक जोड़ी है जीटीवी के शो पवित्र रिश्ता के रित्विक धनजानी और आशा नेगी. रित्विक और आशा नज बलिये में भी नजर आ चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BlibqUwni-L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

2. शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़
दूसरी जोड़ी की बात की जाए तो ये है शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की. टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने हाल ही में शादी की है. अब यह जोड़ी बिग बॉस में नजर आएगी. ससुराल सिमर का में दोनों ने हसबैंड वाइफ का किरदार निभाया था लेकिन बाद में फरवरी 2018 में असल जिंदगी में पति पत्नी बन गए. 

https://www.instagram.com/p/BmN_vXZBDeY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

3. कृतिका सेंगर और निकितन धीर
कसम तेरे प्यार की फेम टीवी की झांसी की रानी कृतिका सेंगर और बॉलीवुड के टंगाबली भी इस शो में नजर आएंगे. दोनों ने 2014 में शादी की थी. कृतिका और निकितन टीवी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में शुमार हैं. 

https://www.instagram.com/p/BjhJ4_wB2Ey/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

4. राधे मां
खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां भी बिग बॉस के इस सीजन में नजर आएंगी. 

https://www.instagram.com/p/BmFeS-CAV-G/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

4. गुरमीत चौधरी और देबोलीना बनर्जी
टीवी धारावाहिक रामायण के राम और सीता भी बिग बॉस सीजन 12 में नजर आएंगे. दोनों ने एक्टिंग में करियर बनाने से पहले ही भागकर शादी कर ली थी. लेकिन आधिकारिक तौर पर शादी रामायण में आने के बाद की. 

5. मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर
मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन अपनी मंगेतर अंकिता कोंवर के साथ बिग बॉस 12 में भाग लेते नजर आएंगे. 

https://www.instagram.com/p/BmGOOWRg5eE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन भी बिग बॉस सीजन 12 में नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bln1ugsnXxu/?taken-by=riyasendv

Bigg Boss 12: मनवीर गुर्जर के बाद बिग बॉस सीजन 12 में नोएडा के रॉबिन गुर्जर अपनी मां के साथ लेंगे एंट्री

भारत शूटिंग के बीच सलमान खान ने कबूूला राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज, शेयर किया ये वीडियो

Tags