Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigboss OTT 3: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने किया खुलासा, बोलीं- अरमान ने मेरे साथ नाइंसाफी की….

Bigboss OTT 3: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने किया खुलासा, बोलीं- अरमान ने मेरे साथ नाइंसाफी की….

Bigboss OTT 3: सोशल मीडिया पर दो पत्नियों के चलते वायरल रहने वाले अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने एक इंटरव्यू में चौकानें वाले खुलासे किए हैं. हाल ही में बिगबॉस से बाहर हुईं पायल मलिक का दु:ख अब सामने आया है. जिसमें वो अरमान मलिक के साथ रहने पर अफसोस जताती नजर आती […]

payal malik
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 23:20:40 IST
Bigboss OTT 3: सोशल मीडिया पर दो पत्नियों के चलते वायरल रहने वाले अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने एक इंटरव्यू में चौकानें वाले खुलासे किए हैं. हाल ही में बिगबॉस से बाहर हुईं पायल मलिक का दु:ख अब सामने आया है. जिसमें वो अरमान मलिक के साथ रहने पर अफसोस जताती नजर आती हैं.

मेरे साथ नाइंसाफी हुई: पायल मलिक

पायल मलिक से सवाल किया गया कि अरमान ने पहली शादी आपसे की और दूसरी शादी उन्होंने कृतिका मलिक से की, आपको नही लगता कि आपके साथ नाइंसाफी हुई है ? इस पर पायल मलिक कहती हैं कि, ” हां नाइंसाफी तो हुई है, मैंने अरमान के लिए अपना घर छोड़ा और कई सालों तक उसपर ही निर्भर रही, उन्हीं के साथ रही. अचानक उनकी जिंदगी में कोई और आ जाता है. तो हां इसलिए मुझे लगता है कि मेरे नाइंसाफी हुई है.” 

अरमान की फर्स्ट प्रॉयरिटी मैं हूं

पायल आगे कहती हैं कि- सभी को पता है कि अरमान के लिए पायल फर्स्ट प्रॉयरिटी है बाद में कृतिका है. कृतिका को भी ये बात पता है कि अरमान के लिए सबसे पहले पायल है. घर पर भी मेरी ही चलती है, जो मैं बोलती हूं वो कृतिका के लिए पत्थर की लकीर होती है.  
बता दें कि पायल मलिक  ने अपने पति और कृतिका मलिक के साथ बिगबॉस ओटीटी सीजन 3 में एंट्री ली थी. दूसरे हफ्ते में ही एलिमिनेट होने के चलते उन्हें शो से बाहर आना पड़ा है. हालांकि अभी उनके घर के दो सदस्य अरमान मलिक और कृतिका मलिक अभी भी शो में ही हैं.