Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अस्पताल पहुंची बिपाशा बसु… लगाई जा रहीं खुशखबरी की अटकलें!

पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अस्पताल पहुंची बिपाशा बसु… लगाई जा रहीं खुशखबरी की अटकलें!

बिपाशा बसु को हाल ही में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक अस्पताल के बाहर देखा गया. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है कि बिपाशा प्रेग्नेंट हों और जल्द ही सबको यह खुशखबरी सुनाएं. हालांकि खबर यह भी है कि उनके पति करण कुछ समय से पेट के इंफेक्शन से पीड़ित हैं और वे उनके इलाज के लिए अस्पताल आईं थीं.

बिपाशा बसु प्रेग्नेंट
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2017 19:26:09 IST

मुंबई. लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहीं बिपाशा बसु हाल ही में जब एक अस्पताल के बाहर मीडिया के कैमरों में कैद हुईं तो लोग खुशखबरी की अटकलें लगाने लगे. हालांकि खबर यह भी है कि उनके पति करण सिंह ग्रोवर को कुछ महीनों से पेट में इंफेक्शन की दिक्कत है यही वजह है कि बिपाशा उनके साथ अस्पताल पहुंची हैं. अक्सर ही जिम के बाहर स्पौट होने वाली बिपाशा पति के साथ सबरबन अस्पताल पहुंची थीं. गौरतलब है कि बिपाशा ने पिछले साल अप्रैल में करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी जबकि उससे पहले वे साल 2015 में आखिरी बार फिल्म ‘अलोन’ में करण के साथ ही नजर आईं थीं. ऐसे में उनके प्रशंसक उन्हें मिस कर रहे हैं. अपनी शादी के दौरान दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा बिपाशा को इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय देखा जा सकता है. वहीं वे अपनी फिट बॉडी और योगा वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं

मुख्य रूप से टीवी कलाकार के रूप में पहचान बनाने वाले करण सिंह ग्रोवर को उनके सीरियल ‘दिल मिल गए’ के लिए जाना जाता है. जबकि फिल्मों के अलावा बिपाशा टीवी शो ‘डर सबको लगता है’ को भी होस्ट कर चुकी हैं. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के  प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो मालूम हुआ है कि दोनों जल्द ही किसी टीवी शो में साथ नजर आ सकते हैं. दोनों रियलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में जज पैनल में साथ हो सकते हैं.

Photos: इंस्टाग्राम पर धूम मचाने वाले छोटे पर्दे के 25 हॉट और सेक्सी अभिनेता

बॉलीवुड की 10 हीरोइन जिनका शादी के बाद डूब गया करियर

Tags