Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Blackmail Poster: ब्लैक मेल के पोस्टर में मुंह छुपाए नजर आए इरफान खान, ट्रेलर का इंतजार इस तारीख को होगा खत्म

Blackmail Poster: ब्लैक मेल के पोस्टर में मुंह छुपाए नजर आए इरफान खान, ट्रेलर का इंतजार इस तारीख को होगा खत्म

इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इरफान खान के साथ कीर्ति कुल्हारी मुख्य किरदार में नजर आएंगी.'ब्लैकमेल' एक कॉमेडी फिल्म है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. बहुत ही जल्द इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. बता दें कि 'ब्लैकमेल' को फेमस एडल्ट कॉमेडी फेम डायरेक्टर अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं.

इरफान खान 'ब्लैकमेल' पोस्टर
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2018 16:28:52 IST

मुंबई: इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इरफान खान जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में जबरदस्त कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में ‘ब्लैकमेल’ का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में इरफान खान अध नंगे होकर भागते हुए नजर आ रहे थे. ‘ब्लैकमेल’ के टीजर में  इरफान ने अपन चेहरे को ब्रा – पेंटी के कैरी बैग से छिपा रखा है और रात के समय गलियों में भागते नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. 

फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के नए पोस्टर को खुद इरफान खान ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. ‘ब्लैकमेल’ के नए पोस्टर में भी इरफान खान उसी लुक में नजर आ रहे हैं जिसमें वो फिल्म के टीजर में नजर आए थे. जी हां ‘ब्लैकमेल’ के नए पोस्टर में इरफान खान अध नंगे नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपना मुंह पेंटी के कैरी बैग से छिपा रखा है, जिसमें से उनकी आंखें बाहर झांकती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में बहुत सारे कार्ड के नंबर लिखे हुए हैं. 

फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए इरफान खान ने लिखा है- आ रहा है ब्लैकमेल 22 फरवरी को… हो जाईए तैयार. बता दें कि इरफान पहली बार किसी एडल्ट कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले है. फिल्म को बॉलीवुड के फेमस एडल्ट कॉमेडी फेम डायरेक्टर अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अभिनय देव ‘डेल्ही बैली’ जैसी हिट एडल्ट कॉमेडी को डायरेक्टर कर चुके हैं. इस फिल्म में इरफान खान के साथ कीर्ति कुल्हारी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में कॉमेडी की भरमार है.

‘पद्मावत’ के बाद ‘रानी’ में माफिया क्वीन बनेंगी दीपिका पादुकोण और इरफान खान निभाएंगे उनके पति का किरदार

अभिनय देव की अपकमिंग फिल्म ब्लैकमेल का टीजर रिलीज, इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी करेंगे Black मेल

Tags