मुंबई : ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली बड़े मियां छोटा मियां और मैदान को पर्दे पर धमाकेदार ओपनिंग मिल रही है क्योंकि शनिवार को दोनों फिल्मों की बुकिंग शुरू हो गई. जबकि टिकट बुकिंग के मामले में अगर देखा जाए तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म अजय देवगन स्टारर से आगे निकलती नजर आ रही है. फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाली वेबसाइट के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां ने 9000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है. इस फिल्म के भारत में 3000 से ज्यादा शो होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं अगर दूसरी फिल्म मैदान की बात करें तो इस फिल्म ने 6000 से अधिक टिकट बेचीं हैं.
The movie Bade Miyan Chote Miyan And Maidan
एडवांस बुकिंग के मामले में बड़े मियां छोटे मियां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 लाख रुपये के करीब पहुंच गया है, जबकि मैदान की एडवांस बुकिंग लगभग 20 लाख रुपये तक ही पहुंच पाई है. फिल्मों की कमाइ को ट्रेक करने वाली वेबसाइट में कहा गया है कि अब दोनों फिल्में 11 अप्रैल को रिलीज होंगी और मेकर्स 10 अप्रैल को केवल पेड प्रीव्यू रखेंगे. जबकि पहले दोनों फिल्में 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थीं, लेकिन रिलीज से कुछ दिन पहले ही लगता है कि मेकर्स ने तारीखें बदल दी हैं, वजह ये है कि भारत में गुरुवार 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया गया है और वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, और अलाया एफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अगर बात की जाय अजय देवगन के फिल्म मैदान की तो इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और यह ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित है, इसमें अजय देवगन के साथ जवान एक्ट्रेस प्रियामणि भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
ALSO READ
Chaitra Navratri: मां शैलपुत्री की पूजा का महत्व और पूजा विधि, जानें सबकुछ