Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेस-3 के लिए पहली बार जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं बॉबी देओल, बॉडी देखकर रह जाएंगे दंग

रेस-3 के लिए पहली बार जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं बॉबी देओल, बॉडी देखकर रह जाएंगे दंग

रविवार को बिग बॉस 11 में रेस-3 की पूरी टीम नजर आईं. बिग बॉस 11 के शो में फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा समेत प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, बॉबी देओल, जैकलीन, डेजी शाह, शाकिब सलीम फिल्म का प्रचार करने आए थें. खास बात ये है कि रेमो और जैकलीन बिग बॉस के घर में भी गए. इस दौरान दोनों ने घर के सदस्यों से टास्क भी करवाएं.

race 3
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2017 17:01:38 IST

मुंबई. सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजक्ट की भी शुरुआत कर दी है. रेस-3 की शूटिंग को अभी 1 महीना भी नहीं हुआ है और सलमान खान ने इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. जी हां, सलमान खान ने बिग बॉस के घर में रेस-3 के स्पोर्टिंग एक्टर बॉबी देओल की लुक को रिवील किया. बता दें रेस-3 में जैकलीन फर्नांडीस के अलावा डेजी शाह, शाकिब सलीम और बॉबी देओल भी नजर आएंगे. जबकि इससे पहले खुद सलमान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से रेस-3 की मुहूर्त की तस्वीरें साझा की थीं.

रेस-3 में बॉबी देओल की लुक को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. क्योंकि रेस-3 की वजह से बॉबी देओल पहली बार जिम ज्वाइन की है. रविवार को बिग बॉस-11 में सलमान खान ने रेस-3 में बॉबी देओल की फर्स्ट लुक जारी की. जिसके बाद सोमवार को बॉबी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो काफी हॉट नजर आ रहे हैं. बॉबी इस फिल्म में काफी यंग भी लगने वाले हैं. उनकी ये तस्वीर हैदर खान ने ली है. बता दें बॉबी देओल लंबे समय के बाद रेस-3 से वापसी करने जा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bb-7W7iAz-z/

रविवार को बिग बॉस 11 में रेस-3 की पूरी टीम नजर आईं. बिग बॉस 11 के शो में फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा समेत प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, बॉबी देओल, जैकलीन, डेजी शाह, शाकिब सलीम फिल्म का प्रचार करने आए थें. खास बात ये है कि रेमो और जैकलीन बिग बॉस के घर में भी गए. इस दौरान दोनों ने घर के सदस्यों से टास्क भी करवाएं.

बिग बॉस 11: सपना चौधरी ने बताई घर से बेघर होने की असली वजह, इंडिया न्यूज से खास बातचीत में किया खुलासा

मशहूर वकील राम जेठमलानी पर बनेगी बायोपिक, ये हीरो होंगे लीड रोल में      

https://youtu.be/9gtN8wXA07E

https://youtu.be/mv0lePqU4Hg

 

Tags