Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेस 3 से सलमान खान की ‘गैंग’ के बॉबी देओल का फर्स्ट लुक रिलीज, ‘यश’ भी दिखे गन थामे

रेस 3 से सलमान खान की ‘गैंग’ के बॉबी देओल का फर्स्ट लुक रिलीज, ‘यश’ भी दिखे गन थामे

फिल्म रेस 3 से सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस पोस्टर में बॉबी देओल के हाथ में गन लिए खड़े हैं. बॉबी देओल फिल्म में यश का किरदार निभा रहे हैं. पोस्टर देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि फिल्म में एक्शन सीन की भरमार होगी.

bobby deol first look out from salman khan film race 3, bobby deol plays yash role
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2018 12:45:33 IST

मुंबई. रेस 3 फिल्म के सभी किरदारों का फर्स्ट लुक एक बाद एक सामने आ रहा है. सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब रेस 3 से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस पोस्टर में बॉबी देओल के हाथ में गन लिए खड़े हैं. बॉबी देओल फिल्म में यश का किरदार निभा रहे हैं. जो कि फिल्म में मुख्य किरदार है. सलमान खान ने बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि इस फिल्म में एक्शन सीन की भरमार होगी. फिलहाल फिल्ममेकर्स ने फिल्म के किसी सितारों के किरदार की जानकारी नहीं दी है. हाल ही जैकलीन का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. खबरें है कि जैकलीन का फिल्म में नेगेटिव किरदार हैं. जैकलनी फिल्म में जसिका के किरदार में नजर आने वाली हैं. वही जैकलीन से पहले सलमान खान का लुक सामने आया था. सलमान खान रेस 3 में सिकंदर का किरदार निभाएंगे. सलमान खान भी पोस्टर में रिवॉल्वर के साथ दिखे थे.

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा इस फिल्म में साकिब सलीम, अनिल कपूर, बॉबी देओल और डेजी शाह भी शामिल  हैं. फिल्म शूटिंग शुरू होने से पहले बॉबी देओल का लुक सामने आया था. बॉबी देओल बिना शर्ट के नजर आए थे.  बॉबी ने अपने बॉलीवुड करियर में पहली बार इस फिल्म के लिए बॉडी बनाई है और जिम में पसीन बहाया है. फिल्म 15 जून 2018 को रिलीज होगी. फिल्म को रोमो डीसूजा डायरेक्टर कर रहे हैं.

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का पहला गाना ठहर जा रिलीज, गाना ऐसा है जिसे आप सुनेंगे बार-बार

लाल इश्क पर ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मोनी रॉय का बेहतरीन डांस क्या आपने देखा

सुष्मिता सेन सिंगल से हो गई हैं मिंगल, इस पोस्ट को देख आपको भी हो जाएगा यकीन

Tags