Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tabu: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में नहीं दिखेंगी तब्बू! बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को लगा झटका

Tabu: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में नहीं दिखेंगी तब्बू! बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को लगा झटका

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 2 जबरदस्त हिट साबित हुई। निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया। यह अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। तीसरे पार्ट के आने से पहले हलचल मचा हुआ है। हालाँकि, तब्बू इसका हिस्सा नहीं […]

कार्तिक आर्यन
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2023 11:48:58 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 2 जबरदस्त हिट साबित हुई। निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया। यह अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। तीसरे पार्ट के आने से पहले हलचल मचा हुआ है। हालाँकि, तब्बू इसका हिस्सा नहीं होंगी। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या नया अपडेट आया है।

तब्बू नहीं होंगी पार्ट 3 का हिस्सा

Kartik Aaryan Tabbu Start Shooting Again Bhool Bhulaiya 2 | Bhool Bhulaiya  2: Kartik Aryan और Tabu ने शुरू की 'भूल भुलैया 2 की शूटिंग, शेयर की सेट पर  ली गई सेल्फी

भूल भुलैया 2 में तब्बू की भूमिका को खूब सराहा गया और फिल्म ने बड़ी सफलता हासिल थी। लेकिन शायद उन्होंने तीसरे पार्ट के लिए ना कह दिया. एक पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने भारी ऑफर के बावजूद ‘भूल भुलैया 3’ रिजेक्ट कर दी है। अभिनेत्री ने कथित तौर पर कहा है कि उनके लिए ‘मंजुलिका’ की भूमिका पर विचार किया गया था लेकिन उन्हें जल्द ही वही भूमिका दोबारा निभाने की कोई इच्छा नहीं है। कथित तौर पर तब्बू इस भूमिका को दोबारा निभाने के लिए इंतजार करना चाहती हैं। इस बीच मेकर्स फिल्म को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं.

भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव और अन्य सितारे हैं। रिलीज होने पर, फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की। तब्बू के फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार खुफिया में देखा गया था।

Delhi: अवैध पार्किंग के खिलाफ MCD होगी सख्त, गलत जगह पार्क करने पर देना होगा जुर्माना