Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने मसान के शूटिंग दिनों को किया याद, जानें क्या कहा?

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने मसान के शूटिंग दिनों को किया याद, जानें क्या कहा?

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. हालांकि विक्की फिल्म के प्रमोशन में अभी बिज़ी चल रहे हैं, लेकिन विक्की ने हाल ही में याद किया कि, उन्होंने कैसे फिल्म ‘मसान’ में एक महत्वपूर्ण सीन को शूट किया था. बता दें कि नीरज […]

Vicky Kaushal
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2023 14:43:59 IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. हालांकि विक्की फिल्म के प्रमोशन में अभी बिज़ी चल रहे हैं, लेकिन विक्की ने हाल ही में याद किया कि, उन्होंने कैसे फिल्म ‘मसान’ में एक महत्वपूर्ण सीन को शूट किया था. बता दें कि नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मसान’ से विक्की ने अपने कलाकारी के करियर की पारी शुरु की थी.

शूटिंग दिनों को याद किया और कहा

Vicky Kaushal Hit Dialogues Were Not Part of Masaan Shooting Plan He  Imagined Mother Death - Entertainment News India - 'ये दुख काहे खत्म नहीं  होता', विकी ने गंगा घाट पर बैठकर

अभिनेता विक्की कौशल ने खुलासा किया कि- एक दृश्य है, जिसमें मेरा किरदार नदी में एक अंगूठी फेंकता है, और वो सीन सिर्फ निर्देशक नीरज और सिनेमैटोग्राफर अविनाश अरुण की मौजूदगी में अचानक शूट किया गया था. हालांकि उन्होंने बताया कि उस समय उनके पास इतने कम पैसे थे कि वो अपने कुछ कपड़े अपने सूटकेस में ले जाते थे. साथ ही अभिनेता ने बताया कि ‘दुख कहे खत्म नहीं होता’ सीन में उन्हें रोना नहीं था, लेकिन नीरज ने एक सीन शूट किया जिसमें उनके आंशू स्क्रिप्टेड थे, क्योंकि उनके पास खुद के लिए सिर्फ कुछ ही समय था, इसलिए नीरज घेवान ने फैसला किया कि उन्हें उनके रोने के बिना ही दूसरा सीन चाहिए, आशु वाले सीन नहीं चलेंगे.

बिना सोचे-समझे शूट करने का फैसला

साथ ही विक्की ने कहा कि ‘ वो दृश्य फिल्म में है, और हमने इसे बिना सोचे-समझे शूट करने का फैसला भी किया था. हालांकि कोई टीम नहीं, कोई मेकअप नहीं, केवल हम ही तीन थे’, और 2015 कान्स फिल्म फेस्टिवल में मसान का प्रीमियर हुआ था. जिसमें कुछ महीनों बाद फिल्म को रिलीज किया गया था. दरअसल ये फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था.

Akka: ओटीटी क्वीन राधिका आप्टे और साउथ हसीना कीर्ति सुरेश में होगी टक्कर, सीरीज ‘अक्का’ में दिखेगा रंग