Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone: दीपिका ने ‘खो गए हम कहां’ के लिए फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई, साझा की तस्वीरें

Deepika Padukone: दीपिका ने ‘खो गए हम कहां’ के लिए फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई, साझा की तस्वीरें

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के अभिनय को फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ‘खो गए हम कहां’ तीन दोस्तों की कहानी है जो सोशल मीडिया की चकाचौंध से बचकर खुद को ढूंढना चाहते हैं, और अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव फिलहाल फिल्म की सफलता का […]

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2024 12:35:39 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के अभिनय को फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ‘खो गए हम कहां’ तीन दोस्तों की कहानी है जो सोशल मीडिया की चकाचौंध से बचकर खुद को ढूंढना चाहते हैं, और अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव फिलहाल फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं. दरअसल दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है, और फिल्म की तारीफ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज द्वारा भी की जा रही है. साथ ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म की सफलता के लिए बधाई भी दी है.

दीपिका ने फिल्म की पूरी टीम को दी बधाईAnanya Panday, Siddhant Chaturvedi, Adarsh Gourav join OAFF & Savera on NH7  Weekender stage to groove to 'Hone Do Jo Hota Hai' from Kho Gaye Hum Kahan,  watch 7 : Bollywood News -

दीपिका पादुकोण ने ‘खो गए हम कहां’ की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी, और दीपिका ने शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ अभिनय किया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा ‘और एक और….बधाई हो दोस्तों!’ उन्होंने और फिल्म के स्टार कास्ट, निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम हैंडल को टैग करते हुए एक इमोजी भी शेयर किया है. बता दें कि फिल्म की सक्सेस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए है, जिसमें मुख्य अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव इन की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दरअसल ये तीनों सितारे फिल्म की सफलता को खूब एंजॉय करते नज़र आ रहे है.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी तीन दोस्त है, जो आज के डिजिटल युग में प्यार, दोस्ती और आपसी रिश्तों में सोशल मीडिया की दखलअंदाजी उनके ऊपर कैसे हावी हो रही है, और वो उसी को ये फिल्म दिखाती है. हालांकि अनन्या पांडे ने फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में ‘आहना’ का किरदार निभाया है, और इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है. बता दें कि दीपिका पादुकोण की बात करें तो इन दिनों वो अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Defence: दक्षिण अमेरिकी देशों ने पिनाका में दिखाई दिलचस्पी, DRDO ने विकसित की लंबी दूरी की मिसाइल