Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Merry Christmas: इन सितारों ने ‘मेरी क्रिसमस’ की स्क्रीनिंग पर लगाई चार-चांद, विक्की और कटरीना ने बिखेरा जलवा

Merry Christmas: इन सितारों ने ‘मेरी क्रिसमस’ की स्क्रीनिंग पर लगाई चार-चांद, विक्की और कटरीना ने बिखेरा जलवा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म मेरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में कैटरीना के अलावा विजय सेतुपति, राधिका आप्टे और संजय कपूर जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे. बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. हालांकि इन दिनों […]

Merry Christmas:
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 07:53:25 IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म मेरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में कैटरीना के अलावा विजय सेतुपति, राधिका आप्टे और संजय कपूर जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे. बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. हालांकि इन दिनों वो अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन में बिजी हैं. दरअसल फिल्म की स्क्रीनिंग की गई और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए है. तो आइए जानते है कौन है वो सितारे…..

Merry Christmas Screening: कटरीना कैफ की मूवी देखने पहुंचे विक्की कौशल, 'मैरी  क्रिसमस' स्टार संग दिए कपल गोल्स

बता दें कि पत्नी की फिल्म की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल कटरीना के साथ ही नजर आएं है. बता दें कि एक तरफ कटरीना ब्लैक आउटफिट में कमाल की लग रही थीं, तो वहीं दूसरी ओर चेक शर्ट और टोपी में विक्की भी बेहद डेशिंग नजर आ रहे थे. इस बीच विक्की और कटरीना कैफ ने पैपराजी भी दिया.

कई बड़े सितारों ने की शिरकत

फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके को-स्टार अभिनेता विजय सेतुपति भी पहुंचे, और विजय सेतुपति के सिंपल लुक ने सारी लाइमलाइट ही लूट ली. साथ ही अनन्या के साथ शनाया कपूर, शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन, अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और जहीर इकबाल ,कीकू शारदा, अनीस बज्मी, एक्ट्रेस नूपुर सेनन, सिंगर स्टेबिन बेन और कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता गणेश हेगड़े अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे, और सिद्धार्थ निगम ने भी अपनी मौजूदगी से इस स्पेशल स्क्रीनिंग में चार-चांद लगाई.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, 16 विधायकों को स्पीकर ने नहीं माना अयोग्य