Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Richa Chadha: ऐश्वर्या राय की ट्रोलिंग पर ऋचा चड्ढा का करारा जवाब, नेटिजन्स को लिया आड़े हाथ

Richa Chadha: ऐश्वर्या राय की ट्रोलिंग पर ऋचा चड्ढा का करारा जवाब, नेटिजन्स को लिया आड़े हाथ

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अभी हाल ही में फिल्म ‘फुकरे 3’ में नजर आईं है. बता दें कि अभिनेत्री को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की एक्टिविटीज को लेकर भी तारीफे बटोरते देखा जाता है. हालांकि ऋचा इंडस्ट्री और देश के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय हमेशा से रखती आई हैं. […]

Richa Chadha
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2023 09:38:19 IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अभी हाल ही में फिल्म ‘फुकरे 3’ में नजर आईं है. बता दें कि अभिनेत्री को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की एक्टिविटीज को लेकर भी तारीफे बटोरते देखा जाता है. हालांकि ऋचा इंडस्ट्री और देश के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय हमेशा से रखती आई हैं. साथ ही अब ऋचा ने ऐश्वर्या राय बच्चन के ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करने के विवादों पर खुलकर बात की है.

Richa Chadha reaction on Aishwarya Rai Bachchan trolling for her Paris  Fashion Week look - ऐश्वर्या राय की ट्रोलिंग पर ऋचा चड्ढा का करारा जवाब,  कहा- 'कद्दू जैसी शक्ल...' , मनोरंजन न्यूज

ऋचा चड्ढा ने दिया जवाब

एक इंटरव्यू दौरान ऋचा चड्ढा से ऐश्वर्या राय बच्चन के पेरिस फैशन वीक लुक की ट्रोलिंग पर सवाल किया गया है. बता दें कि इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया है कि ‘जलते हैं लोग उनसे’. साथ ही उन्होंने मशहूर अभिनेत्री के प्रति अपनी प्रशंसा बताते हुए कहा कि ‘सबसे खूबसूरत महिला हैं वो हिंदुस्तान के इतिहास की आजतक की’. दरअसल ऋचा ने अपने इस विश्वास पर जोर दिया है कि ऐश्वर्या अनुशासन और शालीनता का प्रतीक हैं.

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने सलाह दी कि स्वयं को ट्रोल्स से परेशान ना होने दें, क्योंकि वो हमेशा निष्क्रिय व्यक्ति होते हैं. हालांकि उसी इंटरव्यू के दौरान, ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया कि वो अपने पति अली फजल की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ को इसकी तीव्र हिंसा के कारण देखने से पूरा परहेज करती हैं. बता दें कि उन्होंने साझा किया है कि वो केवल अली वाले दृश्य ही देखती हैं. बता दें कि काम के मोर्चे पर, ऋचा ने अपने कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ में भोली पंजाबन के रूप में अपनी किरदार को दोहराया है, और वो अनुभव सिन्हा की ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और संजय लीला भंसाली की पीरियड वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में जल्द ही दिखाई देने वाली हैं.

Mithun Chakrborty: प्यार में दिल टूटने के कारण सुपरस्टार बने मिथुन चक्रवर्ती, खुद किया खुलासा